डीएनए हिंदी: संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यानी UNESCO में भारत के दो शहरों ने परचम लहराया है. भारत के ग्वालियर और कोझिकोड को उन 55 नए शहरों में शामिल किया है जिनकी मंगलवार को यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क की सूची जारी की थी. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने इसकी जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर एक्स पर पोस्ट किया देशवासियों के लिए एक गौरव भरा ऐतिहासिक पल है. क्योंकि UNESCO ने क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क की सूची में केरल के कोझिकोड को 'साहित्य का शहर' और ग्वालियर को 'संगीत का शहर' के रूप में नामित किया है.
इसे भी पढ़ें- Kunbi Certificate: कौन हैं महाराष्ट्र के कुनबी? मराठा आरक्षण आंदोलन के जाति प्रमाण पत्र देने का ऐलान
दुनिया की क्रिएटिव सिटीज की सूची में भारत के 2 शहर
यूनेस्को ने भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है. यूनेस्को की ओर से जारी बयान के मुताबिक इन नए शहरों को अपनी विकास रणनीतियों के हिस्से के रूप में संस्कृति और रचनात्मकता का उपयोग करने और मानव-केंद्रित शहरी नियोजन में नवीन प्रथाओं को प्रदर्शित करने के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए इस सूची में शामिल किया गया है.
Union Minister for Culture and Tourism, G Kishan Reddy announces that Kozhikode in Kerala is designated as the UNESCO ‘City of Literature’ and Gwalior as the ‘City of Music’ in the latest UNESCO's List of Creative Cities Network pic.twitter.com/S82QuXUTfa
— ANI (@ANI) November 1, 2023
विश्व शहर दिवस (वर्ल्ड सिटी डे) पर यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अजोले द्वारा स्वीकृति के बाद 55 शहर रचनात्मक शहरों (Creative Cities) के नेटवर्क में शामिल हो गए. मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने 'संगीत' श्रेणी में इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाई है. वहीं, केरल के कोझिकोड को 'साहित्य' श्रेणी में इस सूची में शामिल किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UNESCO में भारत के 2 शहरों ने लहराया परचम, संगीत और साहित्य शहर के रूप में नामित