डीएनए हिंदीः संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General) एंतोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) आज से तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. वह मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे. जनवरी में दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद से गुटेरेस की यह पहली भारत यात्रा है. इससे पूर्व अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने अक्टूबर 2018 में देश का दौरा किया था. 

पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
एंतोनियो गुटेरेस 20 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) से संबंधित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे. ‘मिशन लाइफ’ की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में ग्लासगो में सीओपी-26 के दौरान पेश की थी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति द्वारा भारत में अपने दो दिवसीय सम्मेलन से करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी भारत यात्रा हो रही है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ‘‘संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस 18-20 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘गुतारेस मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 के आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर भारत की अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः दिवाली से पहले देश में कोरोना के एक और सब वेरिएंट से मचा हड़कंप, पुणे में सामने आया BQ.1 का पहला केस

इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान गुटेरेस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबई में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के साथ वैश्विक चिंताओं से जुड़े मुद्दों, जी-20 की भारत की अध्यक्षता समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के स्ट्रैच्यू आफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए भी जा सकते हैं. वह गुजरात के मोढेरा में सौर ऊर्जा से संचालित भारत के पहले गांव और मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर भी जायेंगे. 

इनपुट -भाषा 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
UN Secretary General Antonio Guterres to visit india today will pay tribute to victims of 26 11 mumbai attack
Short Title
आज भारत आ रहे UN महासचिव एंतोनियो गुटेरेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस
Caption

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस

Date updated
Date published
Home Title

आज भारत आ रहे UN महासचिव एंतोनियो गुटेरेस, 26/11 हमले के पीड़ितों को देंगे श्रद्धांजलि