डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल  (Umesh Pal Murder Case) और उनके दो गनर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के मुस्लिम हॉस्टल को सील कर दिया है. कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल और जिला प्रशासन मौजूद रहा. गौरतलब है कि इस हत्याकांड के आरोपियों में से एक सदाकत खान इसी हॉस्टल में रहता था. पुलिस का दावा है कि उमेश पाल की हत्या का प्लान इसी हॉस्टल के कमरा नंबर-36 में बनाया गया था.

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने भी बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश Allahabad University के मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने वारदात में शामिल सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को गिरफ्तार किया है. वह यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह LLB की पढ़ाई कर रहा है और इसी हॉस्टल में ही रहता था.

ये भी पढ़ें- एक-एक करके नेताओं को निपटा रही है CBI? सिसोदिया के बाद अब लालू का नंबर, जमीन घोटाले में भेजा समन

मुठभेड़ में मारा गया एक आरोपी 
वहीं, इस हत्याकांड का एक आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मार गिराया.  उस्‍मान की पत्‍नी ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में उसके पति की हत्‍या करने का आरोप लगाया है. प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘आज सुबह प्रयागराज पुलिस को एक उल्लेखनीय सफलता मिली, जब राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले में शामिल उस्मान नामक बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ. उस्मान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्‍होंने कहा, ‘उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम था और सभी चैनल के माध्यम से जो वीडियो प्रसारित हुआ था उसमें यह व्यक्ति उमेश पाल और हमारे जवानों को गोली मारते हुए देखा जा सकता है. 

अपर पुलिस महानिदेशक कुमार ने कहा, ''उत्तर प्रदेश पुलिस यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि इस जघन्य हत्याकांड में जो भी व्यक्ति शामिल रहा है उसे कानून के दायरे में लाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे दल इस काम में लगे हुए हैं. अभियुक्‍त जहां भी होंगे, हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे और जल्द से जल्द सभी साक्ष्य एकत्र करके उन्हें अदालत में पेश करेंगे. हम उनके सफल अभियोजन का हर संभव प्रयास करेंगे.' 

इस बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुठभेड़ के बारे में कहा, ''हमारी सरकार इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम एक-एक आरोपी को पकड़ेंगे और उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा देंगे.' उन्होंने कहा कि कितने दुर्दांत और बेखौफ अपराधी हैं कि पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे. आज सुबह ही पता चला है कि हमारी पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है. हम एक-एक अपराधी को पकड़ेंगे और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.' 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में BS येदियुरप्पा की सुरक्षा में भारी चूक, क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, सामने आया Video

प्रगायगराज में हुआ था शूटआउट
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रगायगराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और 9 अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Umesh Pal Murder case Allahabad University Muslim hostel sealed up Police
Short Title
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल को पुलिस ने किया सील
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Allahabad University Muslim hostel
Caption

 Allahabad University Muslim hostel

Date updated
Date published
Home Title

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इस हॉस्टल में बैठकर रची गई थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश, पुलिस ने किया सील