डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में 54 साल के एक केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बड़ी बात यह है कि राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Murder Case) के दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की तरह केमिस्ट उमेश कोल्हे की नृशंस हत्या की गई है. कन्हैया लाल की तरह ही उमेश ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन किया था. गृहमंत्रालय ने इस मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंप दिया है.
इस घटना के सामने आने के बाद अमरावती में NIA और ATS की दो टीमें उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच करने पहुंची हैं. उमेश हत्याकांड में अब तक 6 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है और पुलिस इस मामले में अभी और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.
CJI एन वी रमन्ना ने कसा तंज- राजनीतिक पार्टियां चाहती हैं उनके हिसाब से चले कोर्ट
उमेश कोल्हे की है केमिस्ट की दुकान
ATS सूत्रों के मुताबिक, मृतक उमेश कोल्हे की अमरावती में जानवरों के खाने की दुकान है. जानकारों के मुताबिक उमेश कोल्हें के अधिकतर कस्टमर मुस्लिम हैं जिन 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनमें से एक उमेश कोल्हे का कस्टमर ही है. उसी ने बाकी लोगों को उमेश के फेसबुक पोस्ट के बारे में बताया था.
नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई हत्या
पुलिस के अनुसार केमिस्ट उमेश कोल्हे ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ कमेंट किया था. अधिकारियों को शक है कि इसी पोस्ट को लेकर उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई और अब इस मामले में NIA जांच में जुटी हुई है.
PM Modi की अगवानी में सिर्फ़ एक मंत्री, यशवंत सिन्हा के स्वागत में पूरी कैबिनेट लेकर पहुंचे KCR
मेरे भाई को क्यों मारा
इस दुर्दांत घटना को लेकर मृतक उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने कहा, "मेरे भाई ने कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में नूपुर शर्मा के बारे में कुछ संदेश भेजे लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि 2-4 फॉरवर्ड किए गए संदेशों के कारण उन्हें क्यों मारा गया? उसने उन्हें व्यक्तिगत रूप से किसी को नहीं भेजा था लेकिन इसके बावजूद उन्हें क्यों निशाना बनाया गया."
#WATCH | My brother forwarded some messages about Nupur Sharma in some Whatsapp groups but we're not able to understand why was he killed because of 2-4 forwarded messages? He didn't forward them to anyone individually: Mahesh Kolhe, brother of Umesh Kolhe who was murdered pic.twitter.com/njk8X7IGnF
— ANI (@ANI) July 2, 2022
CJI एन वी रमन्ना ने कसा तंज- राजनीतिक पार्टियां चाहती हैं उनके हिसाब से चले कोर्ट
कौन हैं ये गिरफ्तार आरोपी
गृह मंत्रालय कार्यालय ने 21 जून को अमरावती के महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंपी है. उमेश कोल्हे हत्याकांड में 6 आरोपी अब तक पकड़े गए हैं. उनके नाम मुदस्सिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल, शोहेब खान, अतीप राशिद और युसूफ खान है.
PM Modi की अगवानी में सिर्फ़ एक मंत्री, यशवंत सिन्हा के स्वागत में पूरी कैबिनेट लेकर पहुंचे KCR
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में भी हुआ उदयपुर जैसा हत्याकांड, नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर ले ली जान