डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता उमा भारती (Uma Bharti) इन दिनों अपने बयानों से चर्चा में हैं. हर दिन वह कुछ ऐसा बोल देती हैं कि उस पर विवाद खड़ा हो जाता है. अब उमा भारती ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बहाने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उमा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपनी यह यात्रा पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके तक भी ले जानी चाहिए और पीओके को भारत से जोड़कर ही वापस लौटना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पीओके भारत से जुड़ न जाए तब तक राहुल गांधी वहीं रहें, बिना जोड़े न लौटें.
भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल पर उमा भारती ने कहा, "मेरे को तो यही समझ नहीं आया कि भारत जोड़ना क्यों है, क्योंकि टूटा कहां से है? पहले ये तो बताओ भारत टूटा कहां है. टूटा तो तब था जब पाकिस्तान बना. वह तो जवाहर लाल नेहरू के जमाने में हुआ. हमने तो टूटे हुए को जोड़ लिया और धारा 370 को हटा दिया. हम तो जोड़ने का काम कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें- Dangri Terror Attack पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, भारत को गोडसे का देश बनाने की हो रही कोशिश
उमा भारती ने राहुल गांधी को दी POK जोड़ने की सलाह#UmaBharti #RahulGandhi pic.twitter.com/77s8aN6G4S
— DNA Hindi (@DnaHindi) January 2, 2023
'पीओके को भारत से जोड़ना जरूरी'
उमा भारती ने आगे कहा, "अब अगर राहुल गांधी सीरियस हैं कि भारत जोड़ो, तो एक चीज जोड़ना बहुत जरूरी है. वह है पीओके. मैं राहुल गांधी को संदेशा भेजती हूं कि भारत जोड़ने में एक चीज अभी शेष है, वह पीओके है. कृपया इस यात्रा को वहां तक ले जाइए और उसको जोड़कर ही वापस लौटिएगा, नहीं तो मत लौटिएगा. न जोड़ पाएं तो उधर ही रहिएगा."
पढ़ें- Punjab CM भगवंत मान के घर के पास से मिला बम, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट
हाल ही में उमा भारती ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि राम और हनुमान पर बीजेपी का कोई कॉपीराइट नहीं है, इसलिए वे भ्रम न पालें. शराबबंदी की मांग को लेकर भी वह लगातार मध्य प्रदेश सरकार को घेर रही हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने लोधी समुदाय के लोगों से भी कहा था कि राजनीतिक रूप से वे स्वतंत्र हैं और वह नहीं कहेंगी कि लोग बीजेपी को ही वोट दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी से बोलीं उमा भारती, POK तक ले जाओ यात्रा और उसे भी जोड़ आओ