डीएनए हिंदी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) 23 हजार से अधिक हायर एजुकेशन कोर्सेज के लिए एक नया वेब पोर्टल शुरू करने जा रहा है. इसके तहत इन कोर्सेज में नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध होगी. मामले को लेकर UGC ने बताया कि अब एक नए वेब पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और बाल देखभाल समेत विभिन्न पाठ्यक्रम निशुल्क उपलब्ध होंगे. पोर्टल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आज यानी शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य डिजिटल अंतराल को खत्म करने और देश के दूरदराज के हिस्सों में उच्च शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना है.
यूजीसी ने ई-संसाधनों को एकीकृत करने के मकसद से आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से इन पाठ्यक्रमों को पेश करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के साथ करार किया है. मंत्रालय के तहत 7.5 लाख सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) और स्पेशल पर्पज वीकल (एसपीवी) केंद्र काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जोरहाट में टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला IndiGo का विमान, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
मामले को लेकर यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा, 'उच्च शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने प्रयासों के तहत, यूजीसी छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहा है.' सीएससी का उद्देश्य डिजिटल पहुंच प्रदान करना और नागरिकों को, विशेष रूप से ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों को उनके घर पर ई-गवर्नेंस सेवाएं उपलब्ध कराना है.
बता दें कि पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों में 23,000 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, उभरते क्षेत्रों में 137 'स्वयं' व्यापक ऑनलाइन मुक्त पाठ्यक्रम और 25 गैर-इंजीनियरिंग 'स्वयं' पाठ्यक्रम शामिल हैं. यूजीसी पोर्टल पर इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
(इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें- Monsoon session: मच्छरदानी लगाकर संसद भवन में सोए सांसद, निलंबन के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूजीसी ने शुरू किए 23 हजार से ज्यादा Free Online Courses, आज लॉन्च किया जाएगा पोर्टल