डीएनए हिंदी: डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. तमिलनाडु में आयोजित सनातमन उन्मूलन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सनातन को मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह ही खत्म करने की जरूरत है. अब उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है. इस पर तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सवाल उठाते हुए कहा है कि स्टालिन भारत की 80 प्रतिशत आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं.
तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे हैं. वह तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम द्वारा आयोजित सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन में बोल रहे थे. उदयनिधि ने अपने भाषण में कहा, 'सनातन धर्म को खत्म करने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में मुझे बोलने का मौका देने के लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देता हूं. मैं सम्मेलन को 'सनातन धर्म का विरोध' करने के बजाय 'सनातन धर्म का उन्मूलन' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं.'
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बताया कौनसा नेता बनाता है सबसे अच्छा खाना, देखें वीडियो
'विरोध नहीं, खात्मा करना होगा'
उन्होंने आगे कहा, "कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है, सनातन भी ऐसा ही है. सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है.' खेल मंत्री, जो डीएमके युवा विंग के राज्य सचिव भी हैं, ने कहा कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय दोनों का विरोधी था.
The only resolve that the Gopalapuram Family has is to accumulate wealth beyond the State GDP. You, your father, or his or your idealogue have a bought-out idea from Christian missionaries & the idea of those missionaries was to cultivate dimwits like you to parrot their… https://t.co/YLCJO5Y7Q3
— ANI (@ANI) September 3, 2023
उदयनिधि स्टालिन ने आगे कहा, 'सनातन का अर्थ क्या है? शाश्वत या कुछ ऐसा, जिसे बदला नहीं जा सकता, कुछ ऐसा जिस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता और यही तो सनातन का अर्थ है.' बता दें कि युवा नेता उदयनिधि फिल्म अभिनेता और निर्माता भी हैं. उन्होंने कहा कि सनातन लोगों को जाति के आधार पर बांटता है. उन्होंने कहा, "हालांकि, हमारे कलैगनार (करुणानिधि) हर समुदाय को एक गांव में ले आए और इसे समथुवपुरम (समानता गांव) नाम दिया.'
यह भी पढ़ें- चांद पर ही सो गया गया रोवर प्रज्ञान, ISRO ने बताया क्या है आगे का प्लान
BJP ने उठाए सवाल
अब इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा है, 'आप, आपको पिता और आपके या उनके विचार ईसाई मिशनरी के विचारों से निकले हैं जिनका मिशन आपके जैसे उल्लू तैयार करना था जो उनकी विचारधारा को आगे बढ़ा सकें. तमिलनाडु आध्यात्म की धरा है. आप ज्यादा से ज्यादा यही कर सकते हैं कि ऐसे किसी आयोजन में माइक पकड़ लें और अपनी हताशा जाहिर करें.'
अन्नामलाई ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह सनातन धर्म को मानने वाली भारत की 80 प्रतिशत आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि क्या विपक्षी INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में इसी पर सहमति बनी थी, जिसमें डीएमके भी शामिल है?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्टालिन बोले, 'सनातन को डेंगू, मलेरिया और मच्छर की तरह खत्म करना होगा'