डीएनए हिंदी: शिवसेना के नेता और एकनाथ शिंदे गुट के विधायक सदा सरवनकर ने उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी है. दशकों पहले महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना के नेता रहे मनोहर जोशी के घर हमले का जिक्र करते हुए सदा सरवनकर ने कहा है कि यह हमला उद्धव ठाकरे ने करवाया था. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने ही उनसे कहा था कि पेट्रोल लेकर जाओ और मनोहर जोशी के घर को आग लगा दो. सदा सरवनकर के मुताबिक, संजय राउत ने उनको ये बातें फोन पर कही थीं. सरवरकर का कहना है कि यह सब टिकट काटे जाने की आशंकाओं के तहत हुआ था.
सदा सरवनकर ने मनोहर जोशी के घर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं उस समय कोल्हापुर में संपर्क प्रमुख था. हाल ही में एकनाथ शिंदे जी के निर्देश पर मैं वहां गया तो लोगों ने बताया कि आपने उस समय इतना अच्छा संगठन बनाया था लेकिन आपका टिकट काटा गया. वहां मुझसे कुछ ऐसे लोग मिले जो मनोहर जोशी जी को बहुत पसंद करते थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि टिकट काटने की बात अलग है लेकिन उनके घर पर हमला करना और उन्हें शिवाजी पार्क से भगा देना और भाषण न करने देना, ये सब क्या है? फिर मुझे मजबूरन बोलना पड़ा.'
यह भी पढ़ें- 'मनोहर जोशी के घर उद्धव ने करवाया था हमला, संजय राउत ने आग लगाने को कहा'
#WATCH | Mumbai: Eknath Shinde faction leader and MLA Sada Sarvankar says, "I was told by Uddhav Thackeray to attack Manohar Joshi's residence because the latter had opposed my ticket. As I left with my workers, I received a call from Sanjay Raut instructing me to carry petrol… pic.twitter.com/tvrQLWJRgH
— ANI (@ANI) September 12, 2023
संजय राउत पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा, 'वैसे तो बाला साहब बहुत टिकट काटते थे लेकिन यहां जो उद्धव जी ने किया वह बहुत गलत था. उन्होंने षड्यंत्र रचाया और उद्धव जी ने मुझे बताया कि मनोहर जोशी ने आपका टिकट काटा है तो आपको मोर्चा लेकर उनके घर जाना पड़ेगा. हम लोग निकले ही थे कि संजय राउत का फोन आया और उन्होंने कहा कि आप जा ही रहे हैं तो पेट्रोल लेकर जाइए और उनके घर को आग लगा दीजिए. यह सब मेरा टिकट कटवाने के लिए ही था.'
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता बोले, 'टीएमसी के भ्रष्ट नेताओं को हमारी पार्टी में आना है तो मुझसे संपर्क करें'
सरवनकर ने आगे बताया, 'इसके बाद जब मैं मातोश्री गया तो मुझे दिखाया गया कि देखो अखबार में क्या है. अखबार में था कि मनोहर जोशी के घर सदा सरवनकर ने हमला करवाया. उन्होंने मुझसे कहा कि आप तो जीत नहीं पाओगे इसलिए आपको टिकट नहीं दिया जाएगा. असल में यह सब षड्यंत्र था. अगर मुझे टिकट नहीं देना था तो बता देते यह षड्यंत्र करने की क्या जरूरत थी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मनोहर जोशी के घर उद्धव ने करवाया था हमला, संजय राउत ने आग लगाने को कहा'