महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच जोरदार टक्कर मानी जा रही है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) एमवीए (MVA) में ही है. हालांकि, चुनाव परिणाम आने के बाद उनके एनडीए (NDA) में जाने की अटकलें भी लगती रहती हैं. अब उद्धव ठाकरे ने खुद ही इन सवालों का जवाब दे दिया है. उन्होंने एनडीए (NDA) में शामिल होने की संभावनाओं से ही इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को बदनाम किया गया. मेरी पार्टी तोड़ दी. उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है.
BJP के दिए जख्मों को नहीं भूले हैं उद्धव
उद्धव ठाकरे ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं बीजेपी के साथ कैसे जा सकता हूं? उन्होंने मेरी पार्टी तोड़ दी. उन्होंने मेरे परिवार को बदनाम किया है. मेरे बेटे को बदनाम किया है. मोदी जी ने मुझे नकली संतान कहा है. क्या मोदी जी नकली संतान के साथ आएंगे?' उन्होंने एकनाथ शिंदे के पार्टी तोड़ने के सवाल पर कहा कि महाराष्ट्र की जनता जानती है किसने किसको धोखा दिया है. जनता इसे कभी नहीं भूलेगी और प्रदेश में अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है.
यह भी पढ़ें: Meerapur bypoll: मुस्लिम वोटों के बंटने से किसका होगा फायदा? NDA ने बनाया नया सियासी समीकरण
बीजेपी पर लगाया गठबंधन छोड़ने का आरोप
उद्धव ठाकरे ने नकली संतान कहे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि यह मेरे माताजी और पिताजी का अपमान है. ठाकरे ने कहा, 'यह मेरा अपमान नहीं, मेरे परिवार का अपमान है. ये बातें किसी और ने नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी जी ने कही हैं. मैंने गठबंधन नहीं तोड़ा, बल्कि 2014 में पहले बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा था. उन्होंने 2014 में छोड़ा था और फिर 2019 में भी बीजेपी ने मुझे फंसाने की कोशिश की थी. मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता हूं. बीजेपी के लिए सत्ता ही सब कुछ है और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.'
यह भी पढ़ें: इस क्रूज मिसाइल का टेस्ट हुआ सफल, चीन-पाकिस्तान दोनों से निपटने में सक्षम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Uddhav Thackeray ने NDA में जाने की संभावनाओं पर कहा, 'मैं नकली संतान हूं...'