लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे को लेकर सोमवार को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पावर ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों के नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत चली. इस दौरान शरद पवार के साथ प्रमुख जयंत पाटिल मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक महा विकास आघाडी (MVA) के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. वहीं इसके संकेत संजय राउत ने भी दे दिए हैं.
संजय राउत ने कहा कि मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) मंगलवार (26 मार्च) को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. जिसमें 15-16 उम्मीदवारों के नाम होंगे.
एमवीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने अभी अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, जबकि इसके एक अन्य घटक कांग्रेस ने उन कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिन पर उसका साथी दलों के साथ कोई टकराव नहीं है. एमवीए विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल है. महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीट पर पांच चरण में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के मंत्री बोले- 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने वाले युवकों को मारे जाएं थप्पड़
पहले चरण में 5 सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को महाराष्ट्र की 5 लोकसभा सीट पर मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की समयसीमा खत्म होने में महज दो दिन बाकी हैं. एमवीए कथित तौर पर विभिन्न सीटों को लेकर अलग-अलग दावों के चलते अभी तक सीट-बंटवारे का फॉर्मूला और पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं कर पाया है. इस लिहाज से पवार और ठाकरे की मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से 12 पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है, जहां गठबंधन साझेदारों के साथ उसका सीधा मुकाबला नहीं है जबकि शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) को औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी है. (PTI इनपुट के साथ)
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र: MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार! संजय राउत बोले- आज जारी करेंगे पहली सूची