डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान में एक-दूसरे के खिलाफ तीखे हमले किए जा रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) के मंत्री सुभाष देसाई ने शिवसेना के बागी विधायकों को खुली धमकी दी है. कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई (Subhash Desai) ने कहा कि बागी विधायक मुंबई एयरपोर्ट आए तो वहां से बाहर नहीं निकल पाएंगे. इससे पहले संजय राउत ने भी बागी विधायकों पर निशाना साधा था. 

विधायकों को दी खुली धमकी
सुभाष देसाई (Subhash Desai) ने बागी विधायकों को धमकी देते हुए कहा, 'शिवसेना इतना विशाल संगठन है कि हम एयरपोर्ट को 24 घंटे, 48 घंटे, 72 घंटे या जितने समय तक बोलो घेराव करके रख सकते हैं.' उन्होंने कहा कि 'छत्रपति शिवाजी की तलवार दुश्मनों को डराती है तो एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक मुंबई आने से डरेंगे नहीं तो और क्या करेंगे.'

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल कोश्यारी का बड़ा एक्शन, 3 दिन में लिए सभी फैसलों की उद्धव सरकार से मांगी जानकारी

देवेंद्र फडणवीस के घर पर BJP की बड़ी बैठक
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के घर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेताओं की बैठक है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने तमाम विधायकों को अलर्ट पर रहने के लिए बोला है.

शिंदे गुट की 12 बजे अहम बैठक
एकनाथ शिंदे
गुट की थी 12 बजे गुवाहाटी के होटल में अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में बीजेपी के साथ सरकार बनाने और मुंबई वापस लौटने को लेकर चर्चा हो सकती है. इस बैठक में उद्धव सरकार से समर्थन वापसी और फ्लोर टेस्ट को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः Sanjay Raut का बागी विधायकों पर फिर तंज, बोले- जहालत एक किस्म की मौत

अविश्वास प्रस्ताव की कवायद तेज
सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को राहत के बाद फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को लेकर हलचल तेज हो गई है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उद्धव सरकार के खिलाफ कभी भी अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है. खबर ये है कि ये गुट 30 जून के बाद कभी भी फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी सियासी हालात का खुद संज्ञान लेते हुए फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो MVA सरकार गिर सकती है.    

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
uddhav govt minister subhash desai threat to rebel mlas says they will not out from mumbai airport 
Short Title
'एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाएंगे बागी विधायक'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
uddhav govt minister subhash desai threat to rebel mlas says they will not out from mumbai airport 
Date updated
Date published
Home Title

'एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाएंगे बागी विधायक', उद्धव सरकार के मंत्री ने दी खुली धमकी