डीएनए हिंदी: उदयपुर (Udaipur Tailor Murder Case) में हुए हिंदू टेलर हत्याकांड में एक बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. अब कन्हैया लाल साहू (Kanhaiya Lal Sahu) की हत्या का अजमेर कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस (Udaipur Police) के पास एक ऐसा वीडियो भी है जो इस ओर इशारा करता है कि हत्या के तार अजमेर से भी जुड़े हुए हैं.
उदयपुर टेलर मर्डर केस से संबंधित एक अहम खुलासा यह भी है कि हत्या के पीछे एक और संगठन जिम्मेदार हो सकता है. यह चर्चा चल रही है कि उदयपुर में हुए इस हत्याकांड की पटकथा अजेमर में लिखी गई. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उदयपुर हत्याकांड से पहले अजमेर में भी एक गतिविधि देखी गई थी.
Udaipur Murder Case: कौन था कन्हैया लाल, क्यों मारा गया, पढ़ें उदयपुर हत्याकांड की पूरी डिटेल
PFI वर्कर बिगाड़ना चाह रहे हैं माहौल
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध है.पीएफआई संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता अजमेर के शांत माहौल को भी भड़काने की कोशिश कर रहे थे.
Nupur Sharma का कुछ पता नहीं, दिल्ली पुलिस नहीं कर रही सहयोग: मुंबई पुलिस
एक जैसे नारे ही लगा रहे थे कार्यकर्ता
उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्यारों ने हत्या के बाद जिस नारे का इस्तेमाल अपने वायरल वीडियो में किया था, उसी नारे का इस्तेमाल अजमेर से सामने आए वीडियो में किया गया है. पीएफआई का एक सक्रिय कार्यकर्ता खुलेआम भड़काऊ नारे लगाकर सांप्रदायिक नफरत फैलाता नजर आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उदयपुर में हिंदू टेलर के मर्डर का अजमेर कनेक्शन, शक के दायरे में यह संगठन