डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के बाद पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल है. अब इस मामले में पीड़ित परिवार के बयान भी सामने आए हैं. मृतक कन्हैया लाल के बेटे ने कहा कि हम चाहते हैं कि हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए या फिर उन्हें फांसी की सजा दी जाए. उनमें डर पैदा करने की जरूरत है. इससे पहले मृतक कन्हैयालाल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम मांग करते हैं कि जिन लोगों ने उनकी हत्या की है, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए, हम उनकी मौत की सजा की मांग करते हैं और न्याय की जरूरत है.

मुस्लिम संगठनों ने उदयपुर की घटना की निंदा की
देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों द्वारा एक दर्जी की निर्मम हत्या किए जाने की घटना की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि यह न सिर्फ गैरकानूनी और अमानवीय है, बल्कि इस्लाम विरोधी भी है. इन संगठनों ने सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की.

पढ़ें- Udaipur Murder: पाकिस्तान में हुई है गौस मोहम्मद की ट्रेनिंग, स्लीपर सेल के तौर पर कर रहा था काम 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रह़मानी ने एक बयान में कहा, "भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने इस्लाम के पैग़म्बर के बारे में जो अपमानजनक शब्द कहे हैं, वह मुसलमानों के लिए अत्यन्त दुखदायी हैं. इसके साथ ही सरकार का उसपर कोई कार्यवाही न करना ज़ख़्म पर नमक छिड़कने जैसा है. इसके बावजूद क़ानून को अपने हाथ में लेना और किसी व्यक्ति की हत्या कर देना निन्दनीय कृत्य है. न तो क़ानून इसकी अनुमति देता है और न इस्लामी शरीयत इसको जायज़ ठहराती है."

पढ़ें- Arif Mohammad Khan बोले- मदरसों में सिखा रहे 'गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा'

उन्होंने कहा, "पर्सनल लॉ बोर्ड यह अपील करता है कि लोग धैर्य से काम लें और क़ानूनी मार्ग अपनाएं. सरकार से अपील है कि कोई भी पवित्र व्यक्तित्व के अपमान के सम्बंध में सख़्त क़ानून बनना चाहिए और ऐसे मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए."

पढ़ें- मृतक कन्हैया की पत्नी का बड़ा बयान, कहा- हत्यारों को दो फांसी वरना और किसी को मार देंगे

दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक बयान में कहा, "उदयपुर की घटना ने इंसानियत को हिला दिया. यह घटना न सिर्फ कायराना हरकत है, बल्कि गैर इंसानी और गैर इस्लामी है. मैं भारत के मुसलमानों की तरफ से इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं." उन्होंने कहा, "इस घटना को अंजाम देने वालों ने अगर सही मायने में इस्लाम और पैगम्बर की शिक्षाओं पर अमल किया होता तो यह घिनौनी हरकत नहीं करते."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Udaipur Murder Kanhaiya Lal son demands encounter of murderers
Short Title
Udaipur Murder: मृतक कन्हैयालाल के बेटों की मांग- हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उदयपुर की घटना के बाद तनाव बना हुआ है.
Caption

उदयपुर की घटना के बाद तनाव बना हुआ है. 

Date updated
Date published
Home Title

Udaipur Murder: मृतक कन्हैयालाल के बेटों की मांग- हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए