डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू नाम के टेलर की निर्मम तरीके से हत्या के बाद भारी तनाव है. मंगलवार को कन्हैयालाल साहू की उनकी दुकान पर दूसरे समुदाय के दो लोगों ने सिर काट कर हत्या कर दी. इसके बाद इन दोनों लोगों ने एक वीडियो भी बनाया है पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी गलत बातें कहीं. इस घटना के बाद से पूरे उदयपुर में तनाव है. राजस्थान पुलिस ने हालात को सामान्य बनाए रखने के लिए शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उदयपुर की ये घटना मामूली घटना नहीं है, ये कल्पना से बाहर है कि कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है. हम चाहते हैं कि ऐसे समय में तनाव पैदा न हो, सब मिलकर शांति से रहें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- Udaipur Murder पर राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- शांति और भाईचारा बनाए रखें
आइए आपको बताते हैं हत्या के बाद के 10 बड़े अपडेट्स
- हत्या के दोनों आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को राजसमंद पुलिस ने भीम इलाके से गिरफ्तार किया.
- हत्या करने वालों के पहचान रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस के रूप में हुई. दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं.
- हत्या के बाद मालदा स्ट्रीट, कारवाड़ी इलाके में माहौल गरमा गया. यहां पथराव किया गया.
- पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
- पूरे राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 144 लागू.
- अगले आदेश तक पुलिस अफसरों की छुट्टियां निरस्त की गईं.
- उदयपुर के सात थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया. - धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्र
- गहलोत बोले- केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगी जांच, जल्द लेंगे एक्शन
- घटना की जांच के लिए NIA की टीम उदयपुर रवाना- सूत्र
- राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड बोला- इस्लाम में किसी को जान से मारना बहुत बडा गुनाह है. कातिल का कोई धर्म मजहब नहीं होता है.
पढ़ें- Udaipur में भारी बवाल! जानिए नुपुर शर्मा के किस बयान से नाराज है मुस्लिम समाज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Udaipur के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, जानिए 10 बड़े अपडेट्स