डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड केस में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेर लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के मामले के दो आरोपियों में से एक बीजेपी का सदस्य है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि एक आरोपी ने बीजेपी का पटका पहन रखा है. इस मामले में बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बात निराधार है. आपको बता दें कि दो लोगों ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल को बड़ी क्रूरता से मार डाला था. इन दोनों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ जारी है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि क्या एक आरोपी के बीजेपी का सदस्य होने की वजह से ही केंद्र सरकार ने आनन-फानन में इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला किया? उधर, बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि उदयपुर की घटना के आरोपी रियाज अख्तरी को बीजेपी का सदस्य बताया जाना निराधार है और अगर ऐसा बताने की कोशिश होती है तो यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi बोले- हैरान हूं कि ईडी ने सिर्फ़ 5 दिन ही क्यों पूछताछ की, 10 दिन क्यों नहीं?
NIA को केस ट्रांसफर करने पर उठाए सवाल
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ग्राहक बनकर आए रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को उसकी दुकान में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. पवन खेड़ा ने कहा, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले की जांच एनआईए को ट्रांसफर किए जाने का स्वागत किया है लेकिन नए तथ्य सामने आने पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या केंद्र की बीजेपी सरकार ने इन्हीं कारणों से इस घटना की जांच को जल्दबाजी में एनआईए को सौंपने का फैसला किया है?'
यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर भिड़े सेना और पुलिस के जवान, जमकर हुई हाथापाई
पवन खेड़ा ने यह भी पूछा, 'क्या बीजेपी अपने प्रवक्ताओं और नेताओं के जरिए पूरे देश में आग लगाकर ध्रुवीकरण कर चुनावी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है?' उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के दो नेताओं ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उदयपुर की घटना का एक आरोपी रियाज अख्तरी बीजेपी का कार्यकर्ता है. रियाज अख्तरी भाजपा के नेता गुलाब चंद्र कटारिया के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होता आया है. उदयपुर के स्थानीय नेता अपनी फेसबुक पोस्ट में उसे 'हमारे कार्यकर्ता रियाज भाई' कहकर संबोधित करते हैं.'
देखिए कैसे फ़ेस्बुक पर भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर सरेआम आतंकी रियाज़ अटारी को भाजपा का कार्यकर्ता बता रहे हैं। pic.twitter.com/QjblPfWJIm
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 2, 2022
अमित मालवीय बोले- निराधार है दावा
खेड़ा ने आरोप लगाया, 'हम समझ सकते हैं कि फेसबुक पर साझा की गई तस्वीरें सामाजिक कार्यक्रमों की भी हो सकती हैं लेकिन यह फेसबुक पोस्ट स्पष्ट कर रहा है कि कन्हैयालाल का हत्यारा रियाज बीजेपी का सक्रिय सदस्य है.' बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि रियाज अख्तरी के संदर्भ में एक चैनल द्वारा की गई खोजी खबर में इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है कि यह व्यक्ति बीजेपी का सदस्य था. उन्होंने कहा कि इसके उलट कुछ भी दावा करना निराधार और भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी लड़ाई के लिए खतरनाक है.
यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों को वकीलों ने कोर्ट परिसर में पीटा, 10 दिन की रिमांड पर गए चारों आरोपी
इससे पहले, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने ट्विटर पर कुछ खबरों के स्क्रीन-शॉट साझा करते हुए आरोप लगाया था कि उदयपुर की घटना का एक आरोपी बीजेपी का सदस्य है. इस पर अमित मालवीय ने कहा, 'मैं हैरान नहीं हूं कि आप फर्जी खबर फैला रही हैं. उदयपुर की घटना से जुड़े हत्यारे बीजेपी के सदस्य नहीं थे. उन्होंने उसी तरह से बीजेपी में घुसपैठ करने की कोशिश की, जैसे लिट्टे के हत्यारों ने राजीव गांधी की हत्या के लिए कांग्रेस में शामिल होने का प्रयास किया था.'
बीजेपी ने खारिज कर दिए सारे आरोप
अमित मालवीय ने कहा, 'कांग्रेस को आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लोगों को मूर्ख बनाना बंद करना चाहिए. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की राजस्थान इकाई ने भी इस आरोप का खंडन किया कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीजेपी का सदस्य है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सादिक खान ने रियाज की कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ एक तस्वीर सामने आने के बाद शनिवार को कहा कि तस्वीर इस बात का सबूत नहीं है कि आरोपी बीजेपी का सदस्य है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भी हुआ उदयपुर जैसा हत्याकांड, नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर ले ली जान
सादिक ने मीडिया से कहा, 'कोई भी व्यक्ति किसी नेता के साथ तस्वीर ले सकता है. इसका मतलब यह नहीं है कि वह बीजेपी का सदस्य है.' उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की नाकामी है क्योंकि कन्हैयालाल को स्पष्ट धमकी मिलने के बावजूद उसे सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. सादिक ने कहा कि आरोपी अख्तरी की मोटरसाइकिल का नंबर 2611 था जो उसने 2013 में अपनी पसंद से प्राप्त किया था और यह कट्टरपंथी विचारधारा को दर्शाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP का सदस्य है उदयपुर हत्याकांड का आरोपी? जानिए क्यों भिड़ गई कांग्रेस और बीजेपी