उदयपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद अर्जुन लाल मीणा का टिकट काटकर मन्नालाल रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि कांग्रेस ने ताराचंद मीणा पर दांव खेला है. इस सीट पर कांग्रेस के लिए एक संकट बीएपी के प्रत्याशी प्रकाशचंद्र बुझ बन सकते हैं. दरअसल, यहां गठबंधन होने के बावजूद एएपी ने अपना कैंडिडेट खड़ा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Barmer लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
2019 के आम चुनाव में उदयपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुनलाल मीना ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 871548 वोट मिले थे. इस चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार रघुवीर सिंह मीणा थे. उन्हें इस क्षेत्र के कुल 433634 वोटरों का समर्थन मिला था. इस तरह अर्जुनलाल मीणा ने यह चुनाव 437914 वोटों के अंतर से जीत लिया था. 2019 के चुनाव में उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 2069559 मतदाता थे. इसमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1020059 थी, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1049499 थी.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Baghpat सीट किस पार्टी का मन करेगी बाग-बाग, देखें समीकरण
उदयपुर अपने इतिहास, संस्कृति, दर्शनीय स्थानों और राजपूत-युग के महलों के लिए जाना जाता है. यह शहर चारों ओर झीलों से घिरा हुआ है. उदयपुर की कुल जनसंख्या 29,52,477 है जिसका 81 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 18 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. जबकि कुल आबादी का 5.05 फीसदी अनुसूचित जाति और 59.08 फीसदी अनुसूचित जनजाति है, जिसमें मीणा भी शामिल हैं.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024: Udaipur सीट पर कांग्रेस का फंसा पेच! जानें सियासी समीकरण