डीएनए हिंदी: मुंबई-अहमदाबाद रूट पर IRCTC की तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेन दौड़ती है जो कि एक प्राइवेट ट्रेन है. वहीं दूसरी ओर इसी रूट पर इसी समय प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के संचालन समय को लेकर IRCTC चिंता जाहिर की है क्योंकि इससे प्राइवेट ट्रेन को वंदे भारत के उसी समय पर चलने से घाटा हो सकता है इसके चलते अब IRCTC ने रेलवे को पत्र लिखा है.
इस मामले कंपनी को डर है यदि दोनों ट्रेने एक साथ चलती है तो IRCTC की प्राइवेट ट्रेन को नुकसान हो सकता है. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC ने अगस्त और सितंबर में लिखे दो पत्रों में कहा है कि परिचालन समय सारिणी एक ही होने से तेजस रेल शुरू करने के उद्देश्य का 'कोई अर्थ' नहीं रह जाएगा जोकि रेलवे की उत्कृष्ट कॉरपोरेट ट्रेन है और उसमें फ्लाइट जैसी सुविधाएं हैं.
भारत में अभी तक नहीं आया 5G लेकिन विदेशों में होने लगी 6G की टेस्टिंग
IRCTC ने लिखा था पत्र
हालांकि IRCTC ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे को लिखे अपने पत्र में IRCTC ने कहा कि Vande Bharat Express की शुरुआत से उसी मार्ग पर Tejas Express के संचालन पर निगेटिव प्रभाव पड़ेगा और यात्रियों के बीच असमंजस से वंदे भारत और तेजस के बीच क्लैश हो सकता है.
वहीं प्राइवेट ट्रेन में यात्रियों की संख्या में संभावित कमी को लेकर IRCTC ने रेलवे से कहा है कि उसने 'काफी प्रयासों' और तेजस ट्रेन के किराए और सर्विस में बदलाव करके यात्रियों को आकर्षित किया है और इसमें यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसके चलते यात्री अब इस ट्रेन को पसंद भी करने लगे हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि PM Narendra Modi किस फोन का करते हैं इस्तेमाल? जानें यहां
Vande Bharat Express की तेज होगी रफ्तार
एक अहम बात यह है कि Vande Bharat Express की रफ्तार Tejas Express की रफ्तार से ज्यादा होगी. ऐसे में वह जल्दी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा सकती है. ऐसे में लोग वंदे भारत एक्सप्रेस को ज्यादा पंसद कर सकते हैं. वहीं इन सारे मुद्दों के चलते तेजस से यात्रियों को मोहभंग हो सकता है और इससे इस प्राइवेट ट्रेन और इसकी संचालक कंपनी IRCTC को नुकसान हो सकता है.
क्या तेजी से डाउन हो रही है आपके iPhone की बैटरी? ये हो सकती है बड़ी वजह
क्या हैं ट्रेनों की टाइमिंग
तेजस एक्सप्रेस- अहमदाबाद से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर चलती है और दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर मुंबई पहुंचती है. वहीं दूसरी दिशा में यह मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर चलकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस का संभावित टाइम टेबल- नई वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और दोपहर डेढ़ बजे मुंबई पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह मुंबई सेंट्रल से दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर चलकर और रात 9 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दो प्रीमियम ट्रेनों ने बढ़ा दी IRCTC की टेंशन, रेलवे से पत्र लिखकर की ये मांग