डीएनए हिंदी: बिहार के नालंदा में नई नवेली शादी के कुछ ही घंटों में दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद लौटते वक्त रास्ते में ही ऐसा भीषण हादसा हुआ कि दूल्हा और दुलहन की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में एक और शख्स बुरी तरह घायल हो गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है क्योंकि दूल्हे और दुलहन की कार को एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी थी.
बताया गया कि शादी के बाद दूल्हा अपनी दुलहन को विदा कराकर ले जा रहा था. रास्ते में एक ट्रैक्टर ने दूल्हे की कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. यह हादसा बिहार के नालंदा जिले में हुई है. गिरियक थाने की पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में किसान, दिल्ली के बॉर्डर पर फिर से घमासान, पढ़ें आज क्या हो रहा है
विदाई के थोड़ी देर बाद ही हो गया हादसा
शुक्रवार को सतौआ गांव के कारू चौधरी की बेटी पुष्पा की शादी महराना गांव के श्याम कुमार (27) से हुई थी. शनिवार को पुष्पा और श्याम लौट रहे थे. इनोवा कार में दुलहन पुष्पा और श्याम कुमार के साथ-साथ श्याम के बहनोई भी सवार थे. श्याम के गांव महाराना जाते समय रास्ते में ही एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर में रेत भरी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से नीचे जा गिरी.
यह भी पढ़ें- गोद ली गई बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, 'मेरे पापा, चाचा और भाई करते हैं मेरा रेप'
हादसे में कार के ड्राइवर और श्याम के बहनोई को भी काफी चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि रेत खनन करने वाले लोग ट्रैक्टर काफी तेजी से ले जाते हैं इसी चक्कर में ये हादसा हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representative Image
शादी हुई और कुछ ही घंटों में दूल्हे और दुलहन की जान चली गई, मातम में बदल गईं खुशियां