डीएनए हिंदी: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के बॉस अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उन्होंने कहा है कि अब लोगों को ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए पैसे देने होंगे. भारत के लिहाज से यह करीब साढ़े छ सौ रुपये हो सकती है. यह सुविधा कुछ देशों में शुरू हो चुकी है और अगले महीने या जनवरी से यह नया प्लान भारत में भी शुरू हो जाएगा. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इसके लिए भारत कितना तैयार है. इसी मुद्दे पर भारत की पहली ट्विटर यूजर ने कुछ बड़ी बातें कही हैं और यह भी बताया है कि वे ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे देंगी या नहीं.
भारत में ट्विटर की पहली यूजर नैना रेडू हैं जिन्हें पहले साल 2006 में ट्विटर जॉइन करने का एक ईमेल मिला था और फिर वे उससे जुड़ गई थीं. वे वर्तमान में जैसलमेर के होटल में काम करती हैं. अपने ट्विटर के करियर को लेकर कहा है कि वे अब तक करीब 1,75,000 ट्वीट्स कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मुझे ट्विटर से ई-मेल के माध्यम से एक निमंत्रण मिला था और उस समय इसका नाम TWTTR था, अब वर्तनी बदल गई है. मैं इसमें शामिल हो गया यह सोचकर कि साइन अप करें और एक्सप्लोर करें. यह सिर्फ एक संयोग था और मेरे पास था मुझे नहीं पता कि यह भविष्य में इतना बड़ा मंच बन जाएगा."
Black Friday Sale: Pixel 7 Series पर मिल रही है 12 हजार से ज्यादा की छूट
ट्विटर पर पहली भारतीय यूजर के होने के अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, "उस समय भारत से कोई नहीं था और मैंने जो भी चैट देखी उनमें से ज्यादातर ट्विटर कर्मचारियों या उनके दोस्तों से थीं. वे एक-दूसरे को संदेश भेजते थे. पीछे तब मैं मुंबई में काम कर रहा था और मुझे लगता था कि मैं उनसे किस बारे में बात भी कर सकता हूं. यही कारण था कि शुरू में मैंने लगभग डेढ़ साल तक ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि यह सिर्फ एक और प्लेटफॉर्म है."
नैना के ट्विटर बायो पर लिखा है कि वे एक फ़ोटोग्राफ़र, कलाकार हैं. नैना का ट्विटर हैंडल वैरिफाइड भी है. एलन मस्क के ट्विटर ब्लू टिक करने के नियम को लेकर उन्होंने कहा, "वर्तमान में इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि पैसे के लिए क्या शुल्क लिया जा रहा है. क्या ब्लू टिक का अर्थ वही रहेगा जो अभी है या क्या यह बदल जाएगा? एक बार इस बारे में कुछ स्पष्टता आ जाएगी तभी मैं कोई फैसला कर पाऊंगी.
8$ खर्च करने के सवाल पर नैना ने रोचक जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "यह एक निजी कंपनी है और उन्होंने उपयोगकर्ताओं को ब्लू टिक देना शुरू करने का कारण यह सत्यापित करना था कि यह एक सार्वजनिक व्यक्ति का वास्तविक खाता है और अगर मैंने पिछले 16 वर्षों में इसके लिए भुगतान नहीं किया है, तो अब मुझे क्यों करना चाहिए?"
इन आसान तरीकों से व्हाट्सएप पर बना सकते हैं कम्युनिटी, पढ़ें पूरी डिटेल
ट्विटर सब्सक्रिप्शन वाले फैसले के भारतीयों पर असर को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसका कोई प्रभाव होगा क्योंकि सामान्य रूप से ब्लू टिक होना कोई आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा, जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है और जो खर्च कर सकते हैं वे इसे खरीद लेंगे और आम जनता भी प्रभावित नहीं होगी. लेकिन मुझे लगता है कि जो लोग स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता की तरह काम करते हैं और खर्च नहीं कर सकते, वे प्रभावित हो सकते हैं."
इसके अलावा उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि किसी देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ट्विटर से संबंधित नहीं है. हालांकि यह अब एक ऐसा मंच बन गया है जहां हम समाचार देखते हैं और जांचते हैं कि आसपास क्या हो रहा है. दुनिया में लेकिन चारों ओर बहुत सारी फर्जी खबरें भी हैं. मुझे लगता है कि ट्विटर पर भरोसा करना सही तरीका नहीं है, हमें अपना शोध खुद करना चाहिए। समस्या यह है कि चूंकि हम सभी व्यस्त हैं और प्लेटफार्मों पर शोध नहीं कर सकते हैं इसलिए हम ट्विटर पर निर्भर हैं."
इन 10 कारणों की वजह से Digital Rupee बन सकता है Indian Economy का भविष्य
आपको बता दें कि हाल ही में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर को खरीध लिया है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का नया नियम लागू किया है. इसके तहत लोगों को ब्लू टिक के लिए 650 रुपये देने होंगे. नए नियम के अनुसार ब्लू टिक केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा बाकी सभी लोगों को ब्लू टिक वापस ले लिए जाएंगे. इसके अलावा हाल में एलन मस्क ने ट्विटर में छंटनी की है और शीर्ष स्तर के कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिसमें पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं. भारत में भी ट्विटर के करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या ब्लू टिक के लिए $8 खर्च करेंगी पहली भारतीय Twitter यूजर?