डीएनए हिंदी: तुर्की की संसद के करीब रविवार को एक जोरदार ब्लास्ट हुआ है जिसे देश की सरकार ने आतंकी हमला बताया है. राजधानी अंकारा में संसद के नजदीक यह ब्लास् नया सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले ही हुआ है. तुर्की के गृह मंत्रालय ने ने राजधानी में हुए विस्फोट को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है. फिलहाल इस मामले में मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक आतंकियों ने संसद की एंट्री गेट पर हमला बोला था. अब तक इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. तुर्की की मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट की वजहों का कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन फिलहाल के लिए अंकारा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 'संसद और आंतरिक मामलों की तरफ से अधिकारियों को हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है. बता दें कि शनिवार तक तुर्की की संसद में गर्मी की छुट्टियां थी और रविवार को नए सत्र का पहला दिन था. पहले दिन से ठीक पहले हुए हमले ने आम लोगों को दहशत में डाल दिया है. फिलहाल, सरकार ने लोगों से धैर्य बरतने के लिए कहा है और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी देने के लिए कहा है.
Suicide bombing outside the Turkish parliament
— WION (@WIONews) October 1, 2023
Turkey says blast near building a 'terrorist attack'@SehgalRahesha gets you the details
Join WION's WhatsApp channel: https://t.co/mYNurTlf5f pic.twitter.com/yfgfQ1yNcV
यह भी पढें: JNU की दीवारों पर लिखा 'भगवा जलेगा,' हंगामे के बाद प्रशासन ने उठाया ये कदम
2 हमलावरों ने मिलकर दिया हमले को अंजाम
तुर्की के गृह मंत्रालय ने बताया, 'दो आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया है. अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों आत्मघाती हमलावर एक हल्के सैन्य वाहन में सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार के सामने पहुंचे थे. दोनों ने वहां पहुंचने के बाद बम से हमला किया और कुछ गोलियां भी चलाईं.' हमले के बाद से लोकेशन सील कर दी गई है और किसी भी तरह के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. शहर की सीमाओं पर भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' लिखकर बताया कौन है हिंदू, पढ़ें पूरी चिट्ठी
इस्लामिक स्टेट के हमले में शामिल होने का शक
तुर्की मीडिया ने बताया कि इलाके में गोलियों की आवाज भी सुनी गई है और हमले के बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं. जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला था जिसे दो हमलावरों ने अंजाम दिया. अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट या कुर्द संगठन इसके पीछे हो सकते हैं. पिछले कुछ वक्त से देश में कुर्द और कुछ दूसरे आतंकी संगठनों के साथ-साथ इस्लामिक स्टेट समूह ने कई खतरनाक हमले अंजाम दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संसद के पास आतंकी हमले से दहला तुर्की, पूरे शहर में दहशत का माहौल