डीएनए हिंदी: ट्रेन में सीटों को लेकर आए दिन झगड़े की खबर सामने आती रहती हैं. इसके चलते भारतीय रेलवे की ट्रेनों में अस्थिरता बनी रहती है और खास बात यह है कि ट्रेनों की छवि भी खराब रहती है. खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर जाने वाली ट्रेन में सबसे ज्यादा बवाल मचा रहता है. इन ट्रेनों के जनरल और स्लीपर डिब्बों तक में टकराव देखने को मिलता है लेकिन तब क्या हो यदि टीटीई ही यात्रियों के साथ बेतरतीब तरीके से अपराध करने लगे. कुछ ऐसा ही एक ट्रेन से सामने आया है जहां दो टीटीई ने मिलकर एक यात्री को बुरी तरह पीट दिया है.
दरअसल बिहार के समस्तीपुर जिले के ढोली रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दो टीटीई ने मिलकर एक यात्री की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि जब टीटीई चेकिंग के लिए आया तो दोनों में किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई जिसके बाद टीटीई ने उसे उसके सीट से खींच कर नीचे गिरा दिया बता और बाद में अपने साथी टीटीई के साथ उस यात्री की पिटाई करने लगा.
TTE brutally thrashes passenger in train, attacks him on face with shoes#Bihar
— Suchitra Das (@Suchitra_Dass) January 6, 2023
Crime in Air India , Crime in Train pic.twitter.com/ZcCPrkk6Up
Harley Davidson पर दूध बेचता है ये लड़का, लोग बोले 'भा गया दूधवाले का रौब'
बता दें कि यात्री ऊपर वाले बर्थ पर बैठा था लेकिन टीटीई ने बर्बरता दिखाते हुए उसे नीचे गिरा दिया और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पवन एक्सप्रेस ट्रेन का बताया जा रहा है. दबंग टीटीई ने लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री के साथ जमकर मारपीट की है. उसे लात घूसे से मार कर लहूलुहान कर दिया.
20 Crore Dog: इस शख्स ने खरीदा 20 करोड़ का कुत्ता, खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग
जानकारी के मुताबिक ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर आ रही थी तब ही ढोली स्टेशन पर चेकिंग के दौरान किसी बात को लेकर टीटीई और यात्री में अनबन हो गई. जिसके बाद टीटीई ने पहले यात्री को अपर बर्थ से नीचे खींच कर जमीन पर गिरा दिया और फिर लात से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन में सवार किसी यात्री ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो 2 जनवरी का बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चलती ट्रेन में 2 TTE बन गए गुंडे, पहले यात्री को घसीटा फिर बुरी तरह पीटा, देखें वायरल वीडियो