तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम यानी TTD के 18 कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई की वजह से उन्हें मंदिर निकाय द्वारा आयोजित सभी धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं है. दरअसल ये सभी 28 कर्मचारी गैर-हिंदू गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे. जिसके चलते इनपर ये कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं इन सभी को खुद ट्रांसफर लेने या वालेंट्री रिटायरमेंट लेने के लिए कहा गया है
गैर-धार्मिक गतिविधियों पर लग सके रोक
मंदिर निकाय द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि उनकी गैर-धार्मिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इन कर्मचारियों के ऐसा करने से टीटीडी की प्रतिष्ठा कम हो रही है. इनता ही नहीं टीटीडी के इस फैसले का तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने भी स्वागत किया है.
मंत्री नारा लोकेश ने भी किया समर्थन
आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने टीटीडी के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि गैर-हिंदू कर्मचारियों को धार्मिक गतिविधियों से रोकने के टीटीडी के फैसले पर कोई संदेह नहीं है. टीटीडी ने अपने मुख्य अभियंता और उप कार्यकारी अधिकारी (मानव संसाधन) को इन कर्मचारियों की वर्तमान तैनाती की जांच करने का भी निर्देश दिया है. अगर ये जांच में दोषी पाए जाते है तो वे तिरुमाला या टीटीडी के किसी मंदिर और किसी धार्मिक कार्यक्रम में ड्यूटी नहीं कर पाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tirumala Tirupati Devasthanams
तिरुपति मंदिर ने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई, कहा 'ट्रांसफर लें या वालेंट्री रिटायरमेंट'