त्रिपुरा में लगातार बारिश के बाद आई बाढ़ ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टुकड़ियां लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इसी अभियान में जुटे त्रिपुरा राज्य राइफल्स के 2 जवानों ने बाढ़ पीड़ितों को बचाते हुए अपनी जान गंवा दी है. इसको लेकर राज्य के सीएम की तरफ से सोशल मीडिया मंच एक्स पर सूचना दी गई है.
सीएम माणिक साहा ने जताई गहरी संवेदना
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी कि 'त्रिपुरा में आई बाढ़ के दौरान दूसरों को बचाते हुए अपनी जान देने वाले बेलोनिया के टीएसआर जवान आशीष बोस और इंद्रनगर के चिरंजीत डे की दुखद मृत्यु से हम शोक में हैं.' उन्होंने आगे लिखा है कि 'इन जवानों के परिवारों और दोस्तों के प्रति वो गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.'
ये भी पढ़ें-क्या शेख हसीना की होगी घर वापसी? भारत और बांग्लादेश के बीच बना ये बड़ा मुद्दा
बचाव कार्य लगातार जारी
आपको बता दें कि इस राहत और बचाव कार्य में इंडियन आर्मी ने भी जल राहत अभियान के तहत 330 से ज्यादा नागरिकों को बचाया है. 18 असम राइफल्स की दो टुकड़ियां इस अभियान में जुटी हैं. भारतीय वायु सेना के MI-17 और ALH हेलीकॉप्टर त्रिपुरा में बाढ़ राहत अभियानों में लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं. राज्य के अन्य प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की 11 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 13,000 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से 558 राहत शिविरों में ले जाया गया है. हेलीकॉप्टर की मदद से प्रभावित लोगों तक खाने-पीने की सामग्री मुहैया कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-क्या शेख हसीना की होगी घर वापसी? भारत और बांग्लादेश के बीच बना ये बड़ा मुद्दा
- Log in to post comments

Floods in India (Symbolic Image)
Tripura Flood: त्रिपुरा में बाढ़ का कहर जारी, राहत और बचाव अभियान में दो जवानों की मौत