डीएनए हिंदी: कई राज्य सरकारों ने कन्याओं के लिए विशेष योजना शुरू की है. ऐसे में अब कर्नाटक के बाद त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने भी वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए करोड़ों रुपए का बजट पेश किया. जिसमें उन्होंने त्रिपुरा की लड़कियों के लिए एक खास स्कीम निकाली है. आइए जानते हैं कि त्रिपुरा की सरकार ने लड़कियों के लिए कौन सी नई योजना निकाली है.
त्रिपुरा सरकार ने ऐलान किया है कि 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वालीं शीर्ष 100 लड़कियों को सरकार की तरफ से स्कूटी प्रदान की जाएगी. त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 27,654 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. सरकार की तरफ से इस बजट में किसी भी प्रकार की टैक्स का प्रावधान नहीं है. मंत्री रॉय ने बताया कि पूंजीगत निवेश 5,358.70 करोड़ रुपये तय किया गया है. मानसून सत्र के पहले दिन बजट पेश करते हुए रॉय ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के 8 प्रतिशत की दर से विकास करने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: जॉनी बेयरेस्टो ने पार की हर हद, वीडियो में देखें स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाने के लिए क्या कह बैठे
इन लड़कियों को मिलेगी स्कूटी
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर एक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना-2023’ (सीएम-जय) शुरू करने का प्रस्ताव रखा. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ‘सीएम-जय’ बाकी 4.75 लाख परिवारों (जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते हैं) को कवर करेगी. इसके अलावा सरकार ने 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली शीर्ष 100 लड़कियों को उच्च शिक्षा की ओर से स्कूटी मुफ्त में दी जाएगी. इसके लिए ‘मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना’ शुरू करने का भी प्रस्ताव है. 35 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (NESIDS) के तहत अगरतला के गांधीघाट में एक पर्यटन और सांस्कृतिक प्रचार केंद्र विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस राज्य में 12वीं पास करने वाली लड़कियों को मुफ्त मिलेगी स्कूटी, जानिए स्कीम