डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने आम लोगों को गुड न्यूज दी है. रेलवे द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबल (Train Time Table) के अनुसार, करीब 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज कर दी गई है. भारतीय रेलवे ने 65 जोड़ी ट्रेन को ‘सुपरफास्ट’ कैटेगरी में बदल दिया है. रेल मंत्रालय के अनुसार, कुल मिलाकर सभी ट्रेन की औसत गति में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे अतिरिक्त ट्रेन के संचालन के लिए लगभग पांच प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हुए हैं.
भारतीय रेलवे ने अपनी नई अखिल भारतीय रेलवे समय-सारिणी (Railway Time Table) ‘ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG)’ अपनी वेबसाइट पर जारी की है. यह समयसारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी है. भारतीय रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नए टाइम टेबल में नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई प्रीमियम ट्रेन को शुरू किया गया है. इसमें कहा गया कि गांधीनगर और मुंबई के बीच एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई हैं.
पढ़ें- दशहरे से पहले इंडियन रेलवे ने 148 ट्रेनों को किया कैंसल, यहां देखें पूरी लिस्ट
बयान में कहा गया कि 2022-23 के दौरान भारतीय रेल की मेल एक्सप्रेस ट्रेन की समयबद्धता करीब 84 प्रतिशत रही जो 2019-20 के दौरान प्राप्त 75 प्रतिशत समयबद्धता से करीब नौ प्रतिशत ज्यादा है.
पढ़ें- WhatsApp पर ट्रेन की लाइव अपडेट कैसे प्राप्त करें? यहां जानें पूरा तरीका
हर दिन 3 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं
भारतीय रेलवे करीब 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता है जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, लगभग 3,000 यात्री ट्रेन और 5,660 उपनगरीय ट्रेन भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं. प्रतिदिन लगभग 2.23 करोड़ यात्री रेल से सफर करते हैं. अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, 2021-22 के दौरान 65,000 से अधिक विशेष ट्रेन यात्राएं संचालित की गईं.
पढ़ें- Railway कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले 78 दिनों की मिलेगी अतिरिक्त सैलरी
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Train Time Table: रेलवे ने दी गुड न्यूज! 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ी