Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में दशहरे के दिन एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई, जिनमें 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9 बजे का आस-पास का है. जब परिवार के सदस्य बाबा लदाना के मेले में घूमने के लिए जा रहे थे. कार मुंदरी के पास नहर में गिर गई, जिससे दर्दनाक घटना हो गया. हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़े- पहले मां ने दी बेटी की सुपारी, जैसे ही प्लान का चला पता, किलर के साथ मिलकर बेटी ने कर दिया खेला
एक व्यक्ति की अभी भी तलाश
वहीं DSP ललित कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा नहर से शवों को बाहर निकालने का काम जारी है. अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 1 व्यक्ति की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी—क्या कार में तकनीकी खामी थी या ड्राइवर की गलती से यह घटना हुई है. इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दशहरे पर कैथल में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबी कार, एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत