हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद जिले के महमड़ा गांव के कुछ लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब गए थे. देर रात करीब 10 बजे, वे क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारेवाला की ओर बढ़ रही थी, तभी घने कोहरे के कारण ड्राइवर को रास्ता स्पष्ट नजर नहीं आया और गाड़ी सीधे भाखड़ा नहर में जा गिरी.
ड्राइवर ने लगाई छलांग
गाड़ी के नहर में गिरने से ठीक पहले ड्राइवर जरनैल सिंह ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से गायब हो गया. वाहन में मौजूद 12 अन्य लोग नहर में डूब गए. रतिया पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर छानबीन में जुटी हैं. हेड कॉन्स्टेबल गुरमीत सिंह के अनुसार, 'हादसे के पीछे घना कोहरा मुख्य वजह हो सकता है. गाड़ी में कितने लोग सवार थे, इसकी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि 13-14 लोग थे. बचाव कार्य जारी है.'
यह भी पढ़ें: Union Budget LIVE Updates: संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से 10 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव बरामद किया गया. हालांकि बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हरियाणा में घने कोहरे के बीच भीषण हादसा, फतेहाबाद में नहर में गिरी क्रूजर, कई लोग लापता