उत्तर प्रदेश के संभल सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. गुन्नौर थाना क्षेत्र में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 22 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 महिलाओं समेत पांच को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है.

गुन्नौर के थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बदायूं-गुन्नौर मार्ग पर किसी को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में 22 लोग घायल हो गए. 

उन्होंने बताया कि घायलों में से चार महिलाओं समेत इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया है, हालांकि, बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है. उन्होंने बताया कि सभी घायल कासगंज के रहने वाले हैं और ये लोग देवी के दर्शन के लिए संभल आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया.

लखीमपुर दो युवकों की मौत
लखीमपुर खीरी के शहर कोतवाली इलाके में बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों को मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, युवकों की मौत से आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मुड़िया खेड़ा गांव निवासी इंद्रेश (20) और अभिमन्यु (21) के तौर पर हुई है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश तिवारी ने कहा कि बाइक पर सवार दोनों युवकों ने गलत दिशा से व्यस्त लखीमपुर-सीतापुर राज्य राजमार्ग को पार करने का प्रयास किया, तभी उनकी बाइक को सीतापुर से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दूसरे युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Tractor-trolley overturned devotees going for darshan in Sambhal 22 people injured Uttar Pradesh
Short Title
UP: संभल में बड़ा हादसा, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

UP: संभल में बड़ा हादसा, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 22  घायल
 

Word Count
290
Author Type
Author