निवेश पर बड़ा रिटर्न देने का वादा करके मुंबई में सैकड़ों लोगों को ठगने वाले गैंग के बारे में मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है. इस पॉन्जी स्कीम में यूक्रेन के दो लोग शामिल थे, जिसमें एक महिला का नाम भी सामने आया है. इन दोनों यूक्रेनी नागरिकों के नाम आर्टम और ओलेना स्टोइन हैं. पुलिस अब उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन दोनों ने लोगों को रत्न, सोना और चांदी में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर ठगी करने की साजिश रची थी.
स्कीम का झांसा देकर लोगों को ठगा
पुलिस लकी ड्रा पुरस्कार के रूप में दी गई 14 लग्जरी कारों की भी जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इन कारों का उद्देश्य पॉन्जी स्कीम में अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करना था.
ये भी पढ़ें-बर्फ तोड़ने वाले सुए से 5 लोगों ने किया लॉ स्टूडेंट पर हमला, डॉक्टरों ने निकाली किडनी, जानें पूरा मामला
पिछले हफ्ते सैकड़ों निवेशकों की दुनिया तब उथल-पुथल हो गई जब टोरेस ज्वेलरी चेन के छह स्टोर बंद हो गए, जिन्होंने एक स्कीम के नाम पर करोड़ों का निवेश इकट्ठा किया था, जिसमें बड़े रिटर्न का वादा किया गया था. शिकायत के बाद पुलिस ने होल्डिंग फर्म प्लेटिनम हर्न प्राइवेट लिमिटेड, उसके दो निदेशकों, सीईओ, जनरल मैनेजर और एक स्टोर इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश समेत कई अन्य आरोप लगाए गए हैं.
क्या थी स्कीम
पिछले साल फरवरी में टोरेस आउटलेट्स मैक्सिमम सिटी और उसके आसपास छह स्थानों पर खोले गए थे. वे रत्न आभूषण बेचते थे और बोनस स्कीम भी देते थे. इस स्कीम के तहत, एक लाख रुपये का निवेश करने वाले ग्राहक को 10,000 रुपये के मोइसैनाइट स्टोन वाला पेंडेंट मिलेगा. ग्राहकों को अब पता चला है कि ये स्टोन नकली थे. ग्राहकों को उनके निवेश पर 52 हफ्तों में 6 प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया गया था. यह ब्याज दर बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई. ग्राहकों ने कहा कि उन्हें पिछले साल कुछ भुगतान मिला था, लेकिन लगभग दो महीने पहले उन्होंने भुगतान बंद कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

fraud
Torres Company Scam: टोरेस ज्वेलरी कंपनी घोटाले की मास्टरमाइंड निकली यूक्रेनी महिला, मुंबई पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा