Top Stories Today: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. आज नोएडा का ट्विन टावर गिराया जाएगा. इसके अलावा आज एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. जानिए दिन भर किन 5 बड़ी खबरों पर आज रहेगी देश की नजर
आज गिराया जाएगा नोएडा का Twin Tower
बीते काफी समय से चर्चा में चल रहा नोएडा के सेक्टर-93ए में बना सुपरटेक ट्विन टावर आज दोपहर ढाई बजे ध्वस्त कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इस मामले में नोएडा पुलिस प्रशासन ने बताया है कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. साथ ही यह भी जानकारी दी है कि न्यूनतम एक घंटे के लिए तो एक्सप्रेस वे को भी बंद किया जाएगा. इस दौरान उड़ानों पर भी रोक रहेगी. पढ़ें इससे जुड़ी हर जरूरी खबर
आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है.आज 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच IND vs PAK के बीच खेला जाना है. भारत एशिया कप ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार होने के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन भी है. 2018 में भारत ने ही एशिया कप जीता था और फाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी. एशिया कप 2022 में 13 मैच होने हैं और ये दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई स्टेडियम में होना है.यहां पढ़ें पूरी खबर
कौन होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष?
राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा है. इसी बारे में आज दोपहर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होनी है. इस बैठक में नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्तावित शेड्युल को मंजूरी दी जाएगी. यह बैठक वर्चुअल होगी और सोनिया गांधी इसकी अध्यक्षता करेंगी.
सोनाली फोगाट केस में नया अपडेट
सोनाली फोगाट मामले में अब तक 5 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. इनमें उनके दो पीए सुधीर सांगवान औऱ सुखविंदर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने गोवा के Curlies रेस्टोरेंट के मालिक और दो ड्रग पेडलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब सोनाली के परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. आज दिन भर इस घटना से जुड़े अपडेट्स पर भी नजर बनी रहेगी. यहां पढ़ें अब तक की अपडेट
स्मृति वन का लोकापर्ण और मन की बात
पीएम मोदी आज भुज और गुजरात के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाए गए म्यूजियम ' स्मृति वन 'का लोकार्पण करेंगे. साथ ही भूकंप के दौरान अंजार में मारे गए 1,850 बालक और 20 शिक्षकों की याद में वीर बालक स्मारक का भी लोकापर्ण होगा. बताया जा रहा है कि स्मृति वन से सभा स्थल तक PM के रोड शो का भी आयोजन किया गया है. इसी के साथ आज पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 92वां एपिसोड भी प्रसारित किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Top News Today: आज ध्वस्त होगा नोएडा का Twin Tower, भारत-पाक में महामुकाबला, ये हैं दिन भर की 5 अहम खबरें