डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए इंडिया हिंदी डॉट कॉम में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. आज की खबरों में सबसे प्रमुख खबर रहेगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन. आज भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में कई पदकों की उम्मीद है. इसके अलावा बिहार JDU में मचे बवाल पर भी सभी की नजर रहेगी. RCP सिंह के इस्तीफे के बाद यहां आज नया घटनाक्रम देखने को मिल सकता है. आइए विस्तार से नजर डालते हैं आज की 5  प्रमुख खबरों पर.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
Commonwealth Games 2022 में भारत अभी तक 55 मेडल जीत चुका है. इन पदकों में 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज है. पदका तालिका में 55 मेडल के साथ भारत 5वें नंबर पर है. आज होने वाले मुकाबलों में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें पीवी सिंधू से हैं. पीवी सिंधू गोल्ड के लिए मैदान में उतरेंगी. आज भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में कम से कम 5 गोल्ड मेडल्स की उम्मीद है. पीवी सिंधू के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम, बैडमिंटन के अन्य दो मुकाबलों और टेबल टेनिस में भारत को गोल्ड की उम्मीद है.आज देर रात कॉमनवेल्थ गेम्स की समापन सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

क्या बीजेपी-जदयू में सब ठीक नहीं?
बिहार में भाजपा और जदयू के बीच अनबन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि JDU की तरफ से ऐसी खबरों को खारिज किया जा रहा है. JD(U) ने एकबार फिर से भाजपा के साथ अनबन की अटकलों को खारिज किया लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह फिर से मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी. हालांकि रविवार को नीति आयोग की बैठक में नीतीश की अनुपस्थिति को लेकर JD(U) की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्टीकरण अब तक नहीं आया है. हालांकि मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद की अपनी शारीरिक कमजोरी का हवाला देते हुए नीतीश ने उक्त बैठक में शामिल होने पर असमर्थता जताई. पढ़ें पूरी खबर. 

श्रीकांत त्यागी पुलिस की गिरफ्त से दूर
यूपी के नोएडा में ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में रहने वाले नेता श्रीकांत त्यागी की वीडियो वायरल होने के बाद अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. रविवार शाम को श्रीकांत त्यागी के समर्थन में कुछ बाहरी लोग ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में घुस गए, जिसपर सोसायटी में बवाल मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने बाहरी लोगों को गिरफ्तार किया. नोएडा पुलिस इस मामले में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है. दूसरी तरफ भाजपा ने पूरी तरह से श्रीकांत त्यागी से पल्ला झाड़ उसके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

खाटूश्याम में भगदड़
राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर में आज सुबह भगदड़ मच गई. यहां मची भगदड़ में अभी तीन लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है. प्रशासन द्वारा घायल लोगों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद अचानक भीड़ बढ़ गई, जिस वजह से भगदड़ मच गई और कई लोग मारे गए. फिलहाल सीकर पुलिस ने मंदिर में भीड़ को नियंत्रित किया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

गाजा में संघर्षविरम
तीन दिनों की हिंसा के बाद इजरायल और फिलिस्तीनी विद्रोहियों के बीच  आतंकवादियों के बीच संघर्ष विराम लागू हो गया है. दोनों तरफ से हालिया संघर्ष में कम से कम 43 लोग मारे गए हैं. फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के आतंकवादियों ने कहा कि मिस्र के मध्यस्थों द्वारा संचालित वार्ता के बाद स्थानीय समयानुसार 23:30 (20:30 GMT) पर संघर्ष विराम शुरू होगा. इजरायल के प्रधान मंत्री यायर लैपिड के कार्यालय ने संघर्ष विराम की पुष्टि की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Top News Today in Hindi PV Sindhu Gold Medal Commonwealth Games NItish Kumar Bihar latest update
Short Title
Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी पूरे देश की नजर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PV Sindhu
Caption

PV Sindhu

Date updated
Date published
Home Title

Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी पूरे देश की नजर, आपके लिए जानना बेहद जरूरी