डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. आज की प्रमुख खबरों में सबसे बड़ी खबर रहेगी देशभर में महंगा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन की. इसके अलावा आज से अमूल व मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए हैं, जिसपर देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आएगी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज की बड़ी खबरों के बारे में.
कांग्रेस लगाएगी 'महंगाई चौपाल'
लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी लगतार मोदी सरकार पर हमलावर है. आज कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस पार्टी आज से 3 अगस्त तक देशभर में सभी विधानसभाओं 'महंगाई चौपाल' लगाएगी. इसमें लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ हल्लाबोल किया जाएगा. सप्ताहभर चलने वाले इस आंदोलन का समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पे हल्ला बोल' रैली के रूप में होगा. पढ़िए पूरी खबर.
आज से बढ़ गए दूध के दाम
प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता अमूल और मदर डेयरी ने आज से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. अमूल और मदर डेयरी द्वोनों ने पिछले लगभग छह माह में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ाए हैं. इससे पहले मार्च की शुरुआत में दोनों ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल ब्रांड के तहत दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसने गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. दूध के लगातार बढ़ते दाम सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ा सकते हैं.
पढ़ें- नीतीश के जाने से निराश नहीं है भाजपा! एक्टिव हुए अमित शाह, लोकसभा के लिए बनाया यह टारगेट
महाराष्ट्र में राष्ट्रगान
महाराष्ट्र में आज सुबह 11 बजे सभी लोग मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे. राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसको लेकर राज्य के लोगों से अपील की थी. इसे वैश्विक पहचान बनाने का अवसर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चल रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा है. शिंदे सरकार ने सभी राज्य सरकार के विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए आज के कार्यक्रम में भागीदारी अनिवार्य की है, जबकि नागरिकों से भी गायन में भाग लेने की अपील की है.
ज्ञानवापी मामले पर आज सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से मामले की सुनवाई करेगी. आज यूपी सरकार इस मामले को लेकर कोर्ट में अपनी दलीलें पेश करनी होंगी. इस मामले में हिंदू और मुस्लिम पक्ष पहले भी अपनी दलीलें रख चुके हैं. इन दोनों पक्षों की दलीलें खत्म होने के बाद यूपी सरकार अपनी दलीलें रखेगी.
हिमाचल में भगवंत मान और मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी लगातार छोटे राज्यों को टारगेट कर रही है. इसी कड़ी में आज पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हिमाचल में रहेंगे. यह दोनों नेता आज हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के लोगों से बड़ा वादा कर सकते हैं. दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल कल गुजरात में थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी देश की नजर, आपके लिए जानना बेहद जरूरी