डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. आज की प्रमुख खबरों में सबसे बड़ी खबर बिहार में होने वाले कैबिनेट विस्तार से जुड़ी है. इसके अलावा आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयपेयी की पुण्यतिथि भी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज की 5 प्रमुख खबरों के बारे में.

बिहार में कैबिनेट विस्तार
बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद आज कैबिनेट विस्तार होगा. नीतीश कैबिनेट में महागठबंधन के विभिन्न घटकों से लगभग 30 सदस्यों को शामिल किए जाने की संभावना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण सुबह 11.30 बजे राजभवन परिसर में आयोजित किया जाएगा. कैबिनेट विस्तार में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 36 मंत्री हो सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर.

आज हंबनटोटा पोर्ट पहुंचेगा चीन का 'जासूसी जहाज'
श्रीलंका द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद चीन का 'जासूसी जहाज' आज हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंचेगा. हालांकि श्रीलंका की तरफ से इस जहाज को हाई टेक्नोलॉजी वाला रिसर्च जहाज बताया गया है. श्रीलंका कहा कहना है कि चीन के इस जहाज को "पुन: पूर्ति" के लिए 16 अगस्त से 22अगस्त तक दक्षिण बंदरगाह हंबनटोटा पर रुकने की अनुमति दे गई है. पहले श्रीलंका ने भारत की चिंता के बीच चीन से इस जहाज का आगमन टालने को कहा था. बैलेस्टिक मिसाइल एवं उपग्रह का पता लगाने में सक्षम ‘युआन वांग 5’ नामक यह जहाज पहले गुरुवार को पहुंचने वाला था और 17 अगस्त तक बंदरगाह पर रुकने वाला था. लेकिन, भारत द्वारा सुरक्षा चिंता व्यक्त किए जाने के बाद श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह चीनी दूतावास से इस जहाज का आगमन टाल देने का अनुरोध किया था.

तलाक-ए-हसन के खिलाफ SC में सुनवाई
मुस्लिम समुदाय में मर्दों को तलाक के एकाधिकार देने वाले तलाक-ए-हसन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता बेनजीर ने एकतरफा तलाक के सभी तरीकों को गैर-कानूनी घोषित करने की मांग की है. तलाक-ए-हसन पीड़ित आठ महीने के बच्चे की मां बेनजीर ने याचिका में तलाक-ए-हसन और एकतरफा तलाक के सभी तरीकों को गैर कानूनी घोषित करने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर.

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी का साल 2018 में निधन हो गया था. अटल  बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर देश के तमाम दिग्गज उनकी समाधी 'सदैव अटल' पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जुटेंगे. देशभर में उनकी याद में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में लोक भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग द्वारा हरियाणा, दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सोमवार को कई हादसे हुए. यहां आज भी घनघोर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. बारिश की वजह से राज्य में नदी नाले उफान पर हैं. मध्य प्रदेश में इंदौर,उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल संभाग में बारिश का येलो जारी किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Top News Today Bihar Cabinet Expansion List Chinese Spy Vessel in Sri Lanka Atal Bihar Vajpayee Death anniv
Short Title
Top News Today: बिहार में कैबिनेट विस्तार सहित 5 बड़ी खबरें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top News Today
Caption

Top News Today

Date updated
Date published
Home Title

Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी देश की नजर, आपके लिए जानना बेहद जरूरी