डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए इंडिया हिंदी डॉट कॉम में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. इन खबरों में सबसे प्रमुख खबर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ED के सामने पेशी से जुड़ी है. इसके अलावा नजर कांगो में UN पीस कीपिंग मिशन में तैनात दो भारतीय जवानों की शहादत से जुड़ी खबरों पर भी रहेगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट आज ED के खिलाफ याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा. खेल जगत में नजर भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाली मैच पर रहेगी. मनोरंजन जगत में सभी की नजर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीर से जुड़े विवाद पर होगी. आइए इन खबरों के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
Sonia Gandhi की ईडी के सामने पेशी
केंद्रीय जांच एजेंसी ED आज एकबार फिर सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करेगी. मंगलवार को भी ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की थी. मंगलवार को सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. देश की राजधानी नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया. मुख्य विपक्षी दल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और कहा कि ‘सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा.’ कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी और अन्य नेताओं को करीब सात घंटे तक हिरासत में रखने के बाद रिहा किया गया. आज भी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को सड़कों पर विरोध जताते देखा जा सकता है.
ED के खिलाफ याचिकाओं पर SC में फैसला
एक तरफ जहां ED कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ED के खिलाफ विपक्ष के नेताओं की याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय की शक्तियों, गिरफ्तार करने की प्रक्रिया, संपत्ति जब्त करने के तरीके को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने वाला है. इस मामले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम, एनसीपी नेता अनिल देशमुख एवं अन्य की तरफ से आई करीब 242 अपील पर सुप्रीम कोर्ट को फैसला देना है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच फैसला सुनाएगी.
UN शांति मिशन के तहत कांगो में BSF के दो जवान की मंगलवार को हिंसक प्रदर्शनों के दौरान शहीद हो गई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सैनिकों की मौत पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दोनों सैनिक कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले दोनों बीएसएफ कर्मी हेड कांस्टेबल थे. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मिशन के खिलाफ कांगो के पूर्वी शहर गोमा में हुए प्रदर्शन के दूसरे दिन कम से कम पांच लोग मारे गए और लगभग 50 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि 70 से 74 बीएसएफ जवानों की दो पलटन इलाके में तैनात थी.
अब बात स्पोर्ट्स की. आज पूरे भारत की निगाहें India vs West Indies ODI पर रहेंगी. श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत कर क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार 12वीं श्रृंखला जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. यह किसी एक टीम का किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कहा जा रहा है कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ इस मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं.
रणवीर की तस्वीर पर बढ़ेगा विवाद!
न्यूड तस्वीर को लेकर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को उनके खिलाफ एक FIR दर्ज की. रणवीर के खिलाफ यह शिकायत मुंबई स्थित एक NGO द्वारा चंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, इशारा करना या किसी कृत्य को अंजाम देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. NGO के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर आज रहेगी देश की नजर, आपका जानना बेहद जरूरी