डीएनए हिंदी: शुक्रवार का दिन हलचलों से भरा रहा. एक तरफ जहां पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी की वजह से देशभर से हंगामे की तस्वीरों पर पूरे देश की नजर रही तो वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान पर दिनभर हलचल देखने को मिली.शुक्रवार शाम पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की मौत की अफवाह न्यूज पोर्ट्स की सुर्खियां बन गई. इसके अलावा आज शेयर बाजार में गिरावट और सरकार द्वारा भ्रामक विज्ञापनों को लेकर जारी दिशा-निर्देशों ने भी खबरों में रहे.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद देशभर में लोगों ने प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और झारखंड के रांची सहित कई जगहों पर प्रदर्शन के दौरान पथराव किया गया जिसे स्थितियां बिगड़ गई. यूपी में आज हुए पथराव के बाद शाम तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं रांची के कई इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया.
कैसी है मुशर्रफ की तबीयत?
शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबरें जमकर वायरल हुईं हालांकि उनके परिवार की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया. परवेज मुशर्रफ के परिवार के लोगों ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर नहीं है. मुशर्रफ के लोगों ने बताया कि बीमारी की वजह से वो पिछले 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि मुशर्रफ के अंग खराब हो रहे हैं, उनका सही होना मुश्किल है.
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए मतदान
शुक्रवार को देश के चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए मतदान किया गया. मतदान शुरू होने से पहले कई प्रतिद्वंद्वी दलों ने खरीद-फरोख्त के प्रयासों के आरोपों के बीच अपने विधायकों को होटलों और रिजॉर्ट में ठहरा रखा था. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला. निर्वाचन आयोग ने हाल ही में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. वहीं, चार राज्यों में शेष 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. इनमें महाराष्ट्र की छह, कर्नाटक तथा राजस्थान की चार-चार और हरियाणा की दो सीटें हैं.
शेयर बाजार में गिरावट
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेज गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक गोता लगाकार 55,000 के नीचे आ गया. वैश्विक बाजारों में तेज बिकवाली के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), वित्त, बैंक और ऊर्जा शेयरों में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट रही. कारोबारियों के अनुसार, रुपये की विनिमय दर में गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी का भी बाजार धारणा पर असर पड़ा. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ खुला और अंत में 1,016.84 अंक यानी 1.84 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 54,303.44 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 276.30 अंक यानी 1.68 प्रतिशत टूटकर 16,201.80 अंक पर बंद हुआ.
भ्रामक विज्ञापनों पर सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
सरकार ने बच्चों को निशाना बनाने वाले भ्रामक विज्ञापनों को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए, जिनमें कंपनियों को स्वास्थ्य व पोषण संबंधी फायदों के बारे में झूठे दावे करने से रोकने और उपहार का लालच देकर बच्चों को सामान व सेवाएं लेने के लिये राजी करने आदि पर रोक लगाने का प्रावधान है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने 'भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम एवं विज्ञापनों के संबंध में आवश्यक सावधानी दिशा निर्देश- 2022' में बच्चों को निशाना बनाने वाले विज्ञापनों के बारे में 19 प्रावधान किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Top 5 News: जुमे पर बवाल से लेकर राज्यसभा चुनाव तक, पढ़िए दिन की 5 बड़ी खबरें