डीएनए हिंदी: बाजार में टमाटर महंगा हो गया है. कई जगहों पर टमाटर के दाम चार से पांच गुना तक बढ़ गए हैं. जब से टमाटर के दाम बढ़े हैं तब से ही कई आपराधिक घटनाएं भी टमाटर से जुड़ गई हैं. किसी के खेत से लाखों का टमाटर चोरी हो गया तो कहीं कोई किसी को मारपीट कर टमाटर छीन ले गया. अब आंध्र प्रदेश में टमाटर के एक किसान की हत्या कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, टमाटर महंगा होने पर इस किसान ने कुछ दिनों पहले ही ढेर सारा टमाटर बेचा था और लगभग 30 लाख रुपये कमाए थे. आशंका जताई जा रही है कि इन पैसों के चक्कर में ही किसान की जान ले ली गई.

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में टमाटर किसान नरेम राजशेखर रेड्डी (62) की बुधवार को मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव में हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या मंगलवार की रात उस समय की गई, जब वह दूध देने गांव जा रहे थे. रास्ते में ही हमलावरों ने उन्हें रोक लिया, उनके हाथ-पैर बांध दिए और तौलिए से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- लाल किले की दीवार तक पहुंचा यमुना का पानी, घटाई गई मेट्रो की स्पीड

पैसों के चक्कर में हत्या की आशंका
बताया गया कि गांव से दूर एक खेत में रह रहे किसान नरेम रेड्डी दूध देने के लिए गांव जा रहे थे. उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग टमाटर खरीदने के बहाने खेत में आए थे. जब उसने उन्हें बताया कि उसका पति गांव गया है, तो वे वहां से चले गए. बताया जा रहा है कि किसान ने हाल ही में कृषि बाजार में टमाटर बेचकर 30 लाख रुपये कमाए हैं. हत्या के तार इसी से जुड़े होने की आशंका है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसान के पास कोई पैसा था या नहीं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की इन सड़कों पर भर गया है पानी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान

पुलिस ने कहा कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) केशप्पा ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने जांच के तहत एक खोजी कुत्ते को तैनात किया. कुत्ता घटनास्थल से होते हुए मृतक के घर तक चला गया. पुलिस को आशंका है कि 3-4 लोगों ने मिलकर हत्या की है. पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की. किसान के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और वे बेंगलुरु में रहती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tomato farmer killed in andhra pradesh after he allegedly earned 60 lakhs from his crops
Short Title
किसान ने टमाटर बेचकर कमाए थे 30 लाख रुपये! बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर मार डाला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

किसान ने टमाटर बेचकर कमाए थे 30 लाख रुपये! बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर मार डाला