डीएनए हिंदी: इस साल फरवरी महीने का मौसम लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप दिन को गर्म करती है तो शाम को ठंडी हवाएं चलने लगती हैं. बारिश का संभावना लगातार बनी हुई है. वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी ठंड एक बार फिर से लौटेगी और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रजाई का इस्तेमाल करना पड़ेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है. अनुमान है कि आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश हो सकती है.
ईरान के रास्ते भारत में पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालय में दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसी की वजह से पिछले दो दिनों में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई है. कई पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी भी हुई है. चक्रवाती हवाओं के चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3-4 दिनों तक तापमान ऐसा ही रहेगा उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
यह भी पढ़ें- ये देश जितना मोदी और मोहन भागवत का है उतना ही महमूद का भी: जमीयत
कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी सिक्किम, अरुणाचल, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और कई अन्य पहाड़ी इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार है. हालांकि, कहा गया है कि शुक्रवार की तुलना में बारिश या बर्फबारी कम होगी.
यह भी पढ़ें- 3 महीने के भ्रूण को सड़क पर फेंककर फरार हुआ युवा जोड़ा, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक वाकया
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम सामान्यत: मौसम साफ रहेगा. कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं जिसके चलते हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस तरह के मौसम के चलते ही दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में लगातार बदलाव होता रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Today: दिल्ली में बढ़ी गर्मी कराएगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम