डीएनए हिंदी: सांसदों के निलंबन के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया है. सामने आए वीडियो में देखा गया कि कल्याण बनर्जी संसद के बाहर विपक्षी सांसदों के बीच जगदीप धनखड़ की शारीरिक भाव भंगिमा का मजाक उड़ा रहे थे और बाकी सांसद हंस रहे थे. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वहीं थे और वह अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इसे शर्मनाक बताया है.

संसद में हंगामे के चलते अभी तक कुल 141 सांसदों का सस्पेंड किया जा चुका है. मंगलवार को भी कुल 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए. कई विपक्षी सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर 'डेमोक्रेसी अंडर सीज' और कुछ अन्य नारे लिखे हुए थे. उन्होंने 'गृह मंत्री इस्तीफा दो' के नारे भी लगाए गए.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में आसमान से बरस रही आफत, सेना और NDRF ने संभाला मोर्चा

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ा रहे हैं. वहां मौजूद तमाम विपक्षी पार्टियों के दूसरे सांसद भी मजे लेते हुए हंसते दिख रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कुछ अन्य नेता भी इस दौरान अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे.

यह भी पढ़ें- विपक्षी सांसदों के निलंबन पर संसद में संग्राम, अधीर रंजन ने PM पर साधा निशाना

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'गिरावट की कोई हद नहीं है. मैंने एक वीडियो देखा, टीवी पर एक बड़े नेता वीडियो बना रहे थे. जब एक दूसरे सांसद नकल उतार रहे थे. सद्बुद्धि आए उनको, कुछ जगह तो बख्शो.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tmc mp mimics rajya sabha chairman vice president jagdeep dhakhar video goes viral
Short Title
TMC सांसद ने उड़ाया उपराष्ट्रपति का मजाक, वीडियो बनाते रहे राहुल गांधी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kalyan Banerjee
Caption

Kalyan Banerjee

Date updated
Date published
Home Title

TMC सांसद ने उड़ाया उपराष्ट्रपति का मजाक, वीडियो बनाते रहे राहुल गांधी

 

Word Count
367