डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) अबू ताहेर खान (Abu Taher Khan) की कार से टकराकर एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है. हादसे के वक्त ताहेर खान SUV पर सवार थे. हादसे के वक्त बच्चा अपनी मां के साथ गुजर रहा था. हादसे पर ताहेर खान ने कहा है कि बच्चा अचानक कार के सामने आ गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के तत्काल बाद बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार के ड्राइवर आलमगीर मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है.
श्रद्धा वालकर मर्डर केस के बारे में सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं, पढ़ें 12 पॉइंट्स में
कब हुआ था हादसा?
मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक केएस राज कुमार ने कहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रियाएं की जा रही हैं. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. जब मुर्शिदाबाद से सांसद ताहेर खान नौदा स्थित अपने आवास से जिला मुख्यालय बहरामपुर की ओर जा रहे थे.
कैसे हुआ था हादसा?
नौदा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बच्चा अपनी मां के साथ बैंक आया था. जब उसकी मां बैंक के अंदर व्यस्त थी, बच्चा अचानक बाहर आया और हाईवे को पार करने की कोशिश कर रहा था.'
बच्चे को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे सांसद की गाड़ी में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. बच्चे ने इलाज के कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया.
सिर में आई थी चोट, नहीं बचा सके डॉक्टर
हादसे के बाद सांसद ने क्या कहा, 'बच्चा सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह कार की चपेट में आ गया. मैंने उसके पेरेंट्स को खोजने की कोशिश की. जब नहीं मिले तो मैंने उसे गोद में लिया और अपनी गाड़ी से ले जाकर अस्पताल ले गया. उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके.'
बच्चे के चाचा रमीज रजा ने कहा कि लड़का अपनी मां के साथ गंगाधारी से आया था. परिवार ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TMC सांसद अबू ताहेर खान की कार ने मारी बच्चे को टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत