डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले विपक्षी पार्टियों और अन्य संगठनों की ओर से सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तेज हो गई है. रविवार को दिल्ली के राम लीला मैदान में पुरानी पेंशन योजना (OPS) की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुआ जिसमें लाखों लोग जुटे. अब 3 अक्टूबर को तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) और आवास योजना के पैसे न दिए जाने की मांग को लेकर बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है. इस रैली के लिए टीएमसी के हजारों कार्यकर्ता ट्रेन से दिल्ली पहुंच रहे हैं. वहीं, 49 बसों में भरकर टीएमसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचने वाले हैं.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी भी आंदोलन से पहले रविवार को दिल्ली पहुंच गए. टीएमसी के पदाधिकारियों के अनुसार तृणमूल के सांसद और मंत्री 2 अक्टूबर को राजघाट पर धरना देंगे. वहीं, पार्टी अगले दिन मनरेगा रोजगार कार्ड धारकों की एक रैली आयोजित करेगी. भारतीय रेलवे ने डिब्बों की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए श्रमिकों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेनों को किराए पर देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद पार्टी ने बसें जुटाई हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के भिखारियों से खाड़ी देश परेशान, सऊदी जा रहे 16 भिखारी अरेस्ट
क्या है मांग?
मनरेगा के तहत 100-दिवसीय रोजगार कार्ड धारक अपने बकाए के भुगतान की मांग कर रहे हैं. रोजगार कार्ड धारकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले यहां एनएससीबीआई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार राज्य के लोगों को वंचित कर रही है. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों के यथोचित बकाए की मांग को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार राशि जारी नहीं कर देती.'
#WATCH | TMC leader Babul Supriyo says, "Yesterday, Abhishek Banerjee said that you (Centre) can put numerous allegations on us but you should not do injustice to the people of West Bengal. It is a very good thing that all TMC leaders have decided to go to Delhi & raise this… pic.twitter.com/e9XMfLUCwH
— ANI (@ANI) October 1, 2023
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने दिसंबर 2022 में लाभार्थियों की सत्यापित सूचियां भेज दी थी लेकिन केंद्र ने अभी भुगतान नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई सौ दिन रोजगार या आवास योजना में भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन लाभार्थियों के लिए धन क्यों रोक दिया गया?' भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि अनियमितताओं के कारण भुगतान रोका गया है.
यह भी पढ़ें- हवा में देवदूत बन 2 डॉक्टरों ने बचाई 6 महीने के बच्चे की जान
गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी की मांग
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने हाल में बांकुरा जिले में तीन बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की. उन्होंने दावा किया कि बच्चों के परिवार को सरकारी आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता नहीं मिली थी. बनर्जी ने दावा किया कि गिरिराज सिंह ने तृणमूल के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने में असमर्थता जताई है क्योंकि वह दिल्ली में नहीं रहेंगे. उनका बंगाल से भाजपा के सांसदों से मुलाकात का कार्यक्रम है.
तृणमूल नेता ने कहा, 'यह बंगाल के प्रति बीजेपी के सौतेले बर्ताव को दिखाता है.' बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने पहले तृणमूल सांसदों की एक टीम से मुलाकात नहीं की थी. डायमंड हार्बर के सांसद ने कहा, 'यह साबित हो गया है कि बीजेपी बंगाल के लोगों के बकाये का भुगतान जबरन रोक रही है. विशेष ट्रेन आवंटन से इनकार, उड़ान रद्द करना, दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति नहीं देना- ये सभी राज्य के लोगों की आवाज को रोकने के उनके प्रयास का संकेत देते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OPS के बाद मनरेगा पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, कल होगा प्रदर्शन