viral resignation post: टॉक्सिक वर्क कल्चर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोग याहं अपने अनुभव बयां करते हैं. यही वजह है कि वर्क कल्चर को लेकर #Burnout, #ToxicWorkCulture, और #QuietQuitting जैसे हैशटैग विश्व भर में ट्रेंड करने लगे हैं. हाल के सालों में इस तरह के हैशटैग से कर्मचारियों ने अपनी मेंटल हेल्थ और कर्मचारियों के अधिकारों की बात की है.
ताजा मामला कुछ अनोखा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक महिला ने अपने मैनेजर से मेडिकल इमरजेंसी के लिए छुट्टी मांगी तो मैनेजर उससे अस्पताल के फोटोज, मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन्स और यहां तक कि जीपीएस की लोकेशन भी मांग ली.
क्या है वायरल पोस्ट देखें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला ने लिखा, मैंने मेरे मैनेजर को पहले ही बता दिया था कि वो तय किए गए सेमिनार में शामिल नहीं हो पाएगी क्योंकि उसके एक रिश्तेदार की कैंसर की सर्जरी है. इसके बाद भी मैनेजर ने मेरी बात सुनी और उसके एक्प्लेनेशन को मना कर दिया. महिला ने आगे लिखा, 'जब मैंने उसे बताया कि वह मेरा अपमान कर रहे हैं तो इस बात से मैनेजर नाराज हो गया और कहा कि मेरी एट्यूड की प्रॉब्लम है. फिर मैनेजर ने कहा कि तुम्हें सर्जरी करनी थी? इस बात को मैनेजर ने करीब 20 बार रिपीट किया और कहा कि उसके पास अधिकार है कि वो ये सब पूछे.' महिला ने दावा किया कि मैनेजर उस पर करीब आधे घंटे तक चीखा-चिल्लाया और उसे घर जाकर माफी नामा लिखने को कहा और कहा कि अस्पताल के दस्तावेज मेल में अटैच करे. महिला ने आगे लिखा, मैंने उसे इसके बदले में रेजिग्नेशन मेल दे दिया.'
यहां देखें वायरल पोस्ट
Update: i quit the job https://t.co/mOUfZG7QAS
— pata nahi (@tired_peanutt) April 21, 2025
यह भी पढ़ें - इंटरव्यू में 25 मिनट जल्दी पहुंचना उम्मीदवार को पड़ा भारी, गंवाई नौकरी, लिंक्डइन पोस्ट हुआ Viral
यूजर्स का क्या है कहना?
महिला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई यूजर्स महिला का साथ दे रहे हैं. कई यूजर्स ने अपनी-अपनी आपबीती लिखी. एक यूजर ने लिखा, कामकाजी स्थल बहुत टॉक्सिट हो गए हैं. मुझे याद है एक बार मैंने सुबह-सुबह मेरे बॉस से छुट्टी मांगी थी क्योंकि मेरी बहन को पहला बच्चा हो रहा था. तब मेरे मैनेजर ने कहा कि तुम्हें वहां क्यों रहना है, क्या तुम्हें forceps पकड़ने हैं. ये सुनकर मैं बहुत नाराज हुआ.' एक अन्य यूजर ने लिखा, मैनेजर, कंपनी का नाम भी पोस्ट में होना चाहिए था ताकि उन दोनों को भी शुभकामनाएं दे पाते.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मैनेजर की हरकतों से तंग आकर महिला ने छोड़ी नौकरी, कर्मचारी से मांगी थीं फोटोज और GPS लोकेशन, अब पोस्ट वायरल