बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 34 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. ममाले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो शख्स अपने घर का छत पर लटकता हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
पत्नी से परेशान होकर दी जान
ये घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके की है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुभाष अपनी पत्नी के साथ चल रहे वैवाहिक कलह से काफी परेशान था. उसने उत्तर प्रदेश में पत्नी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-UP News: बाथरूम जाने का बहाना देकर 25 हजार का इनामी बदमाश फरार, गुजरात से आजमगढ़ ला रही थी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि उसने मौत से पहले कई लोगों को ईमेल भी किया था. इसके साथ ही उसने ईमेल को एनजीओ के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया था. हालांकि, अभी तक इश बात का पता नहीं चला है कि सुसाइड नोट पर सुभाष ने क्या लिखा था.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि सुभाष के घर में एक तख्ती टंगी थी जिस पर लिखा था न्याय मिलना चाहिए. पुलिस ने नोट मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. हालांकि, व्यक्ति के परिवार के तरफ से कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Bengaluru: पत्नी और उसके रिश्तेदारों से परेशान होकर व्यक्ति ने दी जान, 24 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट