Tina Dabi: साल 2015 में IAS एग्जाम टॉप करने वाली टीना डाबी को जैसलमेर के कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वो जल्द ही राजस्थान के सबसे बड़े जिले की कमान संभालेंगी. जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है. इसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है. वर्तमान में टीना डाबी ज्वॉइंट सेक्रेटरी, फाइनेंस (टैक्स) के तौर पर काम कर रही थीं. सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा पुलिस महकमे एवं प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 33 एवं भारतीय पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके तहत तीन पुलिस महानिरीक्षक, सात जिलाधिकारी व तीन जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. इसके अलावा पांच IAS अधिकारियों को अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
IAS टीना डाबी कुछ दिनों पहले डॉ. प्रदीप ग्वांडे के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. उन्होंने IAS अतहर आमिर खान से तलाक के बाद IAS डॉ. प्रदीप ग्वांडे से पिछले अप्रैल में शादी की थी.अभी तक टीना डाबी और प्रदीप ग्वांडे दोनों ही जयपुर में तैनात थी. टीना डाबी अभी तक राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर रही थीं वहीं उनके पति प्रदीप ग्वांडे गावंडे पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक के पद पर तैनात हैं.
पढ़ें- Zee News Anchor रोहित रंजन के घर के अंदर घुसी छत्तीसगढ़ की पुलिस, यूपी पुलिस को नहीं दी जानकारी
अतहर भी कर रहे दूसरी शादी
IAS टीना डाबी की दूसरी शादी के बाद अब उनके पूर्व पति और कश्मीर में तैनात IAS अधिकारी अतहर आमिर खान भी अपने जीवन में आगे बढ़ गए हैं. टीना डाबी की शादी के दो महीने बाद अतहर आमिर खान ने 2 जुलाई को डॉ. मेहरीन काजी की सगाई हो गई है. महरीन काजी श्रीनगर में रहते हैं. IAS अतहर आमिर खान भी इस समय श्रीनगर में नगर निगम आयुक्त के रूप में तैनात हैं. महरीन काजी ने यूके में पढ़ाई की है. इससे पहले उन्होंने राजधानी नई दिल्ली स्थित अम्बेडकर विश्वविद्यालय से मेडिसिन में एमडी किया है.
पढ़ें- “Tina Dabi का फैसला निजी है, उन्हें उनके निजी फ़ैसलों के साथ छोड़ दीजिए...”
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tina Dabi: टीना डाबी को मिली राजस्थान के सबसे बड़े जिले की कमान! पाकिस्तान से लगती है सीमा