डीएनए हिंदी: ओडिशा के नुआपड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. शहीद होने वालों में दो असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर (ASI) और एक कॉन्स्टेबल शामिल हैं. बताया गया कि यह हमला दोपहर में लगभग ढाई बजे हुआ.

अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया है कि नक्सलियों ने उस समय सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया, जब वे सड़क खोलने के काम में जुटे हुए थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले के लिए ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल किया. हमले के लिए नक्सलियों ने सुरक्षा चौकी पर पहले से ही घात लगा रखी थी.

यह भी पढ़ें- Congress नेता नेट्टा डिसूजा की शर्मनाक हरकत, प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लेते समय पुलिस पर थूका

दो ASI और एक कॉन्स्टेबल हुए शहीद
शहीद हुए जवानों की पहचान ASI शिशुपाल सिंह, ASI शिव लाल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Eknath Shinde कैसे पहुंचे गुजरात? जानिए कहां चूक गई ठाकरे सरकार

ओडिशा पुलिस ने बताया कि इस हमले में मारे गए शहीदों के परिवार के लिए राज्य सरकार ने 20 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है. ओडिशा के डीजीपी ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है. उन्होंने यह भी कहा है कि माओवादियों को पकड़ने के लिए इस इलाके में ऑपरेशन जारी रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
three crpf personnel killed in a naxal attack in odisha nuapada
Short Title
Odisha Naxal Attack: ओडिशा में सुरक्षा चौकी पर नक्सली हमला, CRPF के 3 जवान शहीद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Odisha Naxal Attack: ओडिशा में सुरक्षा चौकी पर नक्सली हमला, CRPF के तीन जवान शहीद