डीएनए हिन्दी: मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल (Sir H N Reliance Foundation Hospital) में एक शख्स ने बुधवार को फोन करके उसे बम से उड़ाने की धमकी दी. यही नहीं उसने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार के लोगों को भी जान से मारने की बात भी कही. बताया जा रहा है कि यह कॉल लैंडलाइन नंबर पर किया गया था. अभी तक कॉल करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. इस कॉल की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस ने तुरंत मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी. ध्यान रहे कि पिछले दो महीने में दूसरी बार मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे एक अनजान शख्स ने मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी. फिर इसने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की भी धमकी दी. डीबी रोड पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें, मुकेश अंबानी को अब Z नहीं Z+ सुरक्षा मिलेगी, जानिए क्या है वजह

ध्यान रहे कि इस साल अगस्त में एक ज्वेलर ने भी इसी अस्पताल में फोन कर मुकेश अंबानी और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. बाद में पता चला  कि इस 56 साल के इस ज्वेलर अस्पताल में 9 बार फोन किया था. वह खुद का नाम अफजल गुरु बताता था. धमकी देने के दौरान कहता था कि अगले 3 घंटे के भीतर वह कुछ भी कर सकता है. बाद में उस शख्स की पहचान विष्णु भौमिक के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़ें, Mukesh Ambani और उनके परिवार को मिलती रहेगी सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दी अनुमति

इसके पहले फरवरी 2021 में दक्षिण मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी एक कार मिली थी. इस घटना के बाद कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया गया था. इस मामले में उस वक्त के एक सीनियर पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को भी गिरफ्तार किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
threat call caller threatens to blow up Reliance Hospital threats to Ambani family
Short Title
रिलायंस अस्पताल को उड़ाने, अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
reliance family
Caption

अंबानी परिवार

Date updated
Date published
Home Title

रिलायंस अस्पताल को उड़ाने, अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई