Ram Navami 2025: पूरे देश में रविवार को रामनवमी मनाई जाएगी. संसद से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कुछ मुस्लिम संगठनों ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. ऐसे में जिलों में पुलिस-प्रशासन पहले ही मुस्तैद है. 

क्या है एसडीएम की चेतावनी?

इसी मुस्तैदी के बीच मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त अंदाज में चेतावनी दी है. बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाने में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें एसडीएम आशीष कुमार ने दो टूक माहौल बिगाड़ने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा माहौल खराब करने की कोशिश की तो सीआरपी और आईपीसी तो बहुत सामान्य बात है, राज्य सुरक्षा कानून, रासुका (NSA) जो लगाना होगा लगाएंगे. ऐसा करने वाले उपद्रवी दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे.  

रामनवमी से पहले बैठक

एसडीएम आशीष कुमार ने आगे कहा कि एसडीएम होने के नाते कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि यहां तो बहुत प्यार से बात हो रही है, लेकिन एक बार फिर से बोल दूं कि मेरा बहुत फोकस कानून व्यवस्था को लेकर है. उन्होंने अशांति फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर इस तरह की कोई घटना पता लगती है या कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो मैं किसी खास समुदाय के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए बोल रहा हूं, जिसके द्वारा भी ऐसा करने की सूचना मिलेगी तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. जो माहौल खराब करेगा उसे सख्त सजा मिलेगी.' इस बैठक में बड़वानी पुलिस अधीक्षक, सेंधवा एसडीएम, सेंधवा थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. 


यह भी पढ़ें - कौन है विवादित बाबा नित्यानंद, बनाना चाहता है अलग देश 'कैलासा', नेट वर्थ जान पकड़ लेंगे सिर


 

इतने सख्त क्यों हुए एसडीएम

बता दें, मध्य प्रदेश का सेंधवा वही जगह है, जहां 2022 में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद विवाद हुआ था. प्रशासन ने दंगाइयों के मकान तोड़े थे. तब से स्थानीय प्रशासन रामनवमी के जुलूस को लेकर काफी संवेदनशील है और इस वजह से रामनवमी से एक दिन पहले सेंधवा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Those who spoil the atmosphere on Ram Navami will not be spared SDM blunt words to the miscreants said you will not be able to see the sun and moon again
Short Title
रामनवमी पर माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं! SDM की उपद्रवियों को दो टूक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SDM
Date updated
Date published
Home Title

रामनवमी पर माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं! SDM की उपद्रवियों को दो टूक, कहा-दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे

Word Count
388
Author Type
Author