असम में हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के लिए आवेदन नहीं किया गया तो उसको  विशिष्ट पहचान पत्र यानी आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं दिया जाएगा. सीएम हिमंत सरमा ने कहा कि संकटग्रस्त बांग्लादेश के नागरिकों द्वारा घुसपैठ के प्रयास के मद्देनजर कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘'पिछले दो महीने में असम पुलिस, त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने बड़ी संख्या में घुसपैठियों को पकड़ा है. यही कारण है कि बांग्लादेश से घुसपैठ हमारे लिए चिंता का विषय है. हमें अपनी प्रणाली को मजबूत करने की जरूरत है और इसीलिए हमने आधार कार्ड प्रणाली को सख्त बनाने का फैसला किया है.’ 

हर जिले में नोडल अधिकारी करेगी जांच
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग आधार आवेदकों के सत्यापन के लिए नोडल एजेंसी होगी और प्रत्येक जिले में एक अतिरिक्त जिला आयुक्त संबंधित व्यक्ति होगा. आधार बनवाने के लिए आए आवेदनों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) सत्यापन के लिए पहले राज्य सरकार के पास भेजेगी. स्थानीय सर्किल अधिकारी (CO) यह जांच करेगा कि आवेदक या उसके माता-पिता या परिवार ने NRC में शामिल होने के लिए आवेदन किया है या नहीं.

सीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने NRC के लिए कोई आवेदन नहीं किया तो उसका आधार कार्ड का आवेदन तत्काल खारिज कर दिया जाएगा और तुरंत केंद्र को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर यह पाया जाता है कि एनआरसी के लिए आवेदन किया गया था, तो सीओ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार क्षेत्र-स्तरीय सत्यापन के लिए जाएंगे. अधिकारी के पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद आधार को मंजूरी दी जाएगी.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Those who do not apply for NRC in Assam will not get Aadhaar card said CM Himanta Biswa Sarma
Short Title
NRC के लिए करना होगा आवेदन, वरना नहीं मिलेगा Aadhaar Card, इस राज्य सरकार का फैस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aadhar Card
Caption

Aadhar Card

Date updated
Date published
Home Title

NRC के लिए करना होगा आवेदन, वरना नहीं मिलेगा Aadhaar Card, इस राज्य सरकार का फैसला
 

Word Count
320
Author Type
Author