WhatsApp new feature 2025: सोशल मीडिया के जमाने में अगर आपने अब तक वॉट्सऐप का ये नया फीचर नहीं देखा है तो आप बहुत पीछे हैं. वॉट्सऐप पर अगर आप अपनी मर्जी चलाना चाहते हैं तो इस फीचर को जान लें. वॉट्सऐप में आये दिन नए अपडेट्स आते ही रहते हैं. फोटो सेट करने से लेकर थीम तक बहुत कुछ नया आपको वॉट्सऐप में दिख जाएगा. अब तो आप वॉट्सऐप स्टेटस पर वॉइस रिकोर्ड करके भी लगा सकते हैं. 

...जब नहीं दिखाना हो वॉट्सऐप स्टेटस  

अभी तक वॉट्सऐप में व्यवस्था थी कि अगर आपको अपना वॉट्सऐप स्टेटस किसी को नहीं दिखाना है तो सेटिंग में जाकर उस व्यक्ति का नंबर डाल सकते थे, लेकिन अब इस नए फीचर में अगर आपको किसी का वॉट्सऐप स्टेटस नहीं देखना है तो उसके लिए नया फीचर है. वह म्यूट करने का. 

क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर

इस नए फीचर में आप अगर आप किसी का वॉट्सऐप पहलन हीं देखना चाहते हैं तो उसे Mute कर सकते हैं. आइए सीखें कि इसे कैसे करना है:

  • सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.
  • Status सेक्शन में जाएं और टैप करें. 
  • उस व्यक्ति के स्टेटस पर कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें,जिसे आपको Mute करना है.
  • ऐसा करते ही आपको  'Mute' का ऑप्शन शो हो जाएगा.
  • इसके बाद Mute पर टैप करें.

यह भी पढ़ें -  WhatsApp का आया नया फीचर, अब 2GB तक भेज सकेंगे फाइल


 

ऐसे देखें Mute किए गए स्टेटस को

अब जिस व्यक्ति को आपने म्यूट किया है. अगर उसका स्टेटस देखना है तो Muted Updates सेक्शन में नीचे की ओर देखें. आप इसे टैप करके देख सकते हैं, लेकिन यह आपके स्टेटस लिस्ट में टॉप पर शो नहीं होगा. अगर आपको किसी का स्टेटस Unmute करना हो तो Muted Updates सेक्शन में जाएं. स्टेटस को होल्ड करें और Unmute के विकल्प को चुन सकते हैं. अब उस व्यक्ति का स्टेटस फिर से नॉर्मल लिस्ट में आपको शो हो जाएगा. मतलब अब आपके पास दो तरह के स्टेटस दिखाई देंगे. एक Mutes Updates में और दूसरा नॉर्मल स्टेटस जैसे दिखता है वैसे. तो आप दोनों ही तरह से स्टेटस को देख सकते हैं. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
This is how you will be able to do as you please on Whatsapp you will be able to see only those whose Whatsapp status you want to see 3 things related to the new feature
Short Title
Whatsapp पर यूं चलेगी आपकी मर्जी, जिनका वॉट्सऐप स्टेटस देखना चाहते हैं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वॉट्सऐप
Date updated
Date published
Home Title

Whatsapp पर यूं चलेगी आपकी मर्जी, जिनका वॉट्सऐप स्टेटस देखना चाहते हैं, उन्हीं का दिखेगा, नए फीचर से जुड़ी 3 बातें

Word Count
372
Author Type
Author