लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का अमेरिका दौरा अब सवालों के घेरे में है. उधर अमेरिका में राहुल गांधी भारत को लेकर अपनी बात रख रहे हैं इधर भारत में उनके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशी जमीन पर भारत विरोधी बात कर रहे हैं. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
इसी सिलसिले में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन (BJP national spokesperson CR Kesavan) का भी राहुल गांधी के अमेरिका दौरे में कही गई बातों पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए- 'राहुल गांधी की हाल की अमेरिका यात्रा को 'भारत बदनाम यात्रा' या 'भारत को गाली देने की यात्रा' के रूप में सबसे अच्छे ढंग से अभिव्यक्त किया जा सकता है.'
राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप
सीआर केसवन ने आगे कहा -'राहुल गांधी एक कंपल्सिव लायर व्यक्ति हैं जिन्होंने जानबूझकर सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और झूठ गढ़ा ताकि विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान को बदनाम किया जा सके. जब वह विदेश जाते हैं, तो उन सभी भारत विरोधी कट्टरपंथियों के लिए चीयरलीडर की तरह होते हैं जो विदेशों में भारत की स्थिति को कमतर आंकने की कोशिश करते हैं.'
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: BJP national spokesperson CR Kesavan says, "Rahul Gandhi's recent visit to America can be best summed up as 'Bharat Badnaam Yatra' or 'India Abuse Trip'. Rahul Gandhi is a compulsive liar who deliberately twisted the truth, distorted facts and… pic.twitter.com/RFulnAwFYr
— ANI (@ANI) September 12, 2024
भारत विरोधी लोगों से राहुल का मिलना-जुलना-बीजेपी
वे ऐसे लोगों के साथ घुल मिल गए हैं जो न केवल भारत के विरोधी हैं बल्कि इन लोगों ने खुले तौर पर भारत की संप्रभुता और अखंडता पर सवाल उठाए हैं. ऐसे ही एक इल्हान उमर थीं जो कांग्रेस की सदस्य हैं, उन्होंने एक स्वतंत्र कश्मीर की वकालत की है, वह आतंकवादियों की भाषा बोलती हैं और उनके एजेंडे का समर्थन करती हैं.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी को किसने कहा-'बाज आ जा नहीं तो तेरा तेरी दादी वाली हाल होगा', कांग्रेस ने भी किया पलटवार
देश से माफी मांगें राहुल-केसवन
राहुल गांधी - झूठ बोलना बंद करो. विदेश जाते समय भारत को नीचा दिखाना बंद करो, क्योंकि तुम भ्रम का बुलबुला हो सकते हो, क्योंकि पिछले 3 लोकसभा चुनावों में तुम्हें जनता ने हराया है, लेकिन तुम्हारी ये हरकतें न तो भूली जाएंगी और न ही जनता माफ करेगी. तुम्हें इस देश से तुरंत और बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कांग्रेस नेता पर इस भाजपा लीडर का फूटा गुस्सा, कहा- राहुल गांधी का अमेरिका दौरा 'भारत बदनाम यात्रा'