डीएनए हिंदी: दिल्ली में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शराब की दुकान में चोरी करने घुसे शख्स की नीयत फिसली और यही गलती उस पर भारी पड़ गई. चोरी करने के इरादे से घुसा यह चोर खुद को रोक नहीं पाया और मुफ्त की शराब देखते ही टूट पड़ा. उसने इतनी शराब पी ली कि वह दुकान में ही बेहोश हो गया. शटर तोड़कर दुकान में घुसा यह चोर बिना चोरी किए ही पकड़ लिया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. इस चोर के साथ उसके दो साथी भी आए थे लेकिन उसकी ऐसी हालत देखकर वे दोनों वहां से भाग खड़े हुए और यह पकड़ा गया.

मामला पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके का है. पुलिस ने गुरुवार सुबह इस शख्स को पकड़ा है. इसकी पचान नंद नगरी के निवासी चमन कुमार के रूप में की है. बताया गया कि अपने दो साथियों के साथ शटर तोड़कर दुकान में घुसा चमन कुमार थोड़ी ही देर में शराब के नशे में धुत हो गया था. कुछ देर बाद उसके साथियों ने देखा कि वहां एक पुलिसकर्मी गश्त पर है तो वे दोनों भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया का जोश बढ़ाने को तैयार हैं CM योगी, आज लखनऊ में देखेंगे मैच

नशे में हो गया बेहोश
चमन कुमार के खिलाफ पहले से कम से कम पांच मामले भी दर्ज हैं. अब पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 484, धारा 380 और धारा 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि नशे में हंगामा कर रहा चमन कुमार जब बेहोश हो गया तो उसके साथियों ने उसे उठाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं उठा. आखिर में वे दोनों उसे वहीं छोड़कर चले गए.

यह भी पढ़ें- MCD में पक्के किए जाएंगे 5 हजार कर्मचारी, AAP ने कर दिया ऐलान

गश्त लगा रहे पुलिसकर्मी ने देखा कि शराब की दुकान का शटर टूटा हुआ था. पुलिसकर्मी ने दुकान के मालिक को सूचना दी तो एक कर्मचारी दुकान की चाबी लेकर आया. पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि अंदर तोड़फोड़ देखकर यह तय है कि चोरी के इरादे से ये तीनों दुकान में घुसे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
thief got drunk in liquor shop delhi arrested after he fainted
Short Title
शराब की दुकान में चोरी का था प्लान, घुसते ही इतनी पी ली कि वहीं हो गया टल्ली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

शराब की दुकान में चोरी का था प्लान, घुसते ही इतनी पी ली कि वहीं हो गया टल्ली

 

Word Count
389